Move to Jagran APP

देहरादून में एक साथ कई पेट्रोमेक्स सिलेंडर हुए ब्लास्ट, लगी भीषण आग; 70 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

लक्ष्मण चौक स्थित खुडबुड़ा बस्ती में सिलेंडर फटने के कारण भयानक आग लग गई। आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया। किसी तरह मकान के अंदर रह रहे करीब 60 से 70 लोगों को तत्काल रेस्कयू करते हुए बाहर निकाला गया लेकिन जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जाता तब तक सारा सामान जल चुका था और...

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Updated: Mon, 29 Apr 2024 01:30 PM (IST)
Hero Image
देहरादून में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग
जागरण संवाददाता, देहरादून। लक्ष्मण चौक स्थित खुडबुड़ा बस्ती में सिलेंडर फटने के कारण भयानक आग लग गई। आग लगने के कारण सारा सामान जल गया। बताया जा रहा है कि 8 से 10 छोटे सिलेंडर फटने के कारण आग लगी।

आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया। किसी तरह मकान के अंदर रह रहे करीब 60 से 70 लोगों को तत्काल रेस्क्यू करते हुए बाहर निकाला गया, लेकिन जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जाता तब तक सारा सामान जल चुका था।

आग से बच्चों के झुलसने की सूचना

आग इतनी भयानक थी कि आसपास के घरों में भी सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग के कारण मानव क्षति तो नहीं हुई लेकिन पूरा सामान जल गया। आग से कुछ बच्चों के झुसलने की सूचना मिली है।

यह भी पढ़ें- Rishikesh News: नोएडा के दो पर्यटक गंगा में डूबे, चार को पुलिस टीम ने बचाया; लापता युवती बैंक में कार्यरत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।