अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंडीगढ़ से सस्ते दामों में खरीदकर उत्तराखंड में बेचने के लाई जा रही अंग्रेजी शराब की खेप पुलिस ने पकड़ ली। कार सवार को भी गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Tue, 16 Mar 2021 05:12 PM (IST)
जागरण संवाददाता, विकासनगर: चंडीगढ़ से सस्ते दामों में खरीदकर उत्तराखंड में बेचने के लाई जा रही अंग्रेजी शराब की खेप पुलिस ने पकड़ ली। कार सवार को भी गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश को बनाई गई देहरादून की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त टीम गठित कर बार्डर क्षेत्र में चेकिंग शुरू की।
सोमवार को टीम में शामिल देहरादून की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स प्रभारी प्रदीप बिष्ट, कुल्हाल चौकी प्रभारी पंकज कुमार आदि ने हिमाचल प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों को चेक किया। इसी दौरान एक कार को रोका गया। पुलिस को देखकर चालक के सकपका गया। शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। कार के अंदर से छह पेटी अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान राजकुमार पुत्र विरेश निवासी चंडीघाट माजरा थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार बताई।। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार आरोपित ने चंडीगढ़ से सस्ते दाम में शराब खरीदकर लाया था। जिसे उत्तराखंड में अधिक दाम में बेचने का इरादा था। आरोपित के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने पर दो के खिलाफ मुकदमा
स्मैक समेत माजरी का युवक गिरफ्तार थाना सहसपुर की सभावाला चौकी की पुलिस ने ग्राम माजरी में आकस्मिक चेङ्क्षकग के दौरान एक युवक को 6.29 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। थाना सहसपुर की पुलिस रविवार की रात में माजरी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। युवक की तलाशी में पुलिस ने स्मैक बरामद की। इस पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत ने बताया कि आरोपित ने अपनी पहचान गालिब पुत्र जाहिद हुसैन निवासी ग्राम माजरी सहसपुर बताई है। आरोपित स्मैक को श्रमिकों, वाहन चालकों को बेचने के लिए जा रहा था। आरोपित का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- होटल में महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने ऑटो चालक को पकड़ाUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।