Move to Jagran APP

करना है जेईई मेन को आवेदन और नहीं है आधार तो चिंता छोड़िए, पढ़िए खबर

अगर आप जेईई मेन के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आपके पास आधार नहीं है तो चिंता मत कीजिए। अब जेईई मेन के लिए आधार जरूरी नहीं है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 13 Sep 2018 04:08 PM (IST)
Hero Image
करना है जेईई मेन को आवेदन और नहीं है आधार तो चिंता छोड़िए, पढ़िए खबर
देहरादून, [जेएनएन]: अगर आप जेईई मेन के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आपके पास आधार नहीं है तो चिंता छोड़ दीजिए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि जेईई मेन-2019 के पंजीकरण के लिए आधार अनिवार्य नहीं है। बता दें कि जेईई मेन और यूजीसी-नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन हाल ही में शुरू हुई थे। यह प्रक्रिया अभी 30 सितंबर तक चलेगी। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि जेईई मेन की ही तरह यूजीसी-नेट के आवेदन में भी आधार अनिवार्य नहीं है। अभ्यर्थी पासपोर्ट, राशन कार्ड या किसी अन्य वैध सरकारी दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अगले साल से इंडियन आइआइटी समेत अन्य इंजिनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन में दो बड़े बदलाव होंगे। एक बदलाव तो रैंकिंग से संबंधित है और दूसरा परीक्षा के माध्यम और फॉर्मेट से। पहले रैंकिंग के लिए छात्रों द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंकों को आधार बनाया जाता था लेकिन अब पर्सेंटाइल स्कोर को आधार बनाया जाएगा। दूसरी तरफ परीक्षा की बात करें तो परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) साल में दो बार इसका आयोजन करेगी। परीक्षा कई दिनों तक चलेगी और हर दिन में कई सत्र होंगे। इसी तरह यूजीसी-नेट भी अब ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। 

जेईई मेन की महत्वपूर्ण तिथियां 

आवेदन की आखिरी तारीख- 30 सितंबर, 2018 

फीस भुगतान की आखिरी तारीख- 1 अक्टूबर, 2018 

ऐडमिट कार्ड उपलब्ध होगा- 17 दिसंबर, 2018 

परीक्षा की तारीख- 6-20 जनवरी, 2019 

रिजल्ट जारी-31 जनवरी, 2019 

यूजीसी नेट-2018 की महत्वपूर्ण तिथियां 

ऑनलाइन आवेदन की तिथि- 01 सितंबर से 30 सितंबर 2018 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि- 19 नवंबर 2018 

यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि- 09 से 23 दिसंबर 2018 

रिजल्ट जारी- 10 जनवरी 2019

यह भी पढें: चार जिलों के 236 स्कूलों को महंगी किताबें थोपने पर नोटिस 

यह भी पढ़ें: समान शिक्षा के अधिकार के लिए लागू की एनसीईआरटी की किताबें

यह भी पढ़ें: सीएम ने हरिद्वार नगर निगम के अधिकारियों को लगार्इ कड़ी फटकार, ये है वजह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।