Move to Jagran APP

आम आदमी पार्टी ने बिजली बिलों की दर में बढ़ोत्तरी के विरोध में किया प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्‍ताओं ने बढ़ती बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी व बिलों में बरती जा रही अनियमितताओं के विरोध में प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्त्‍ताओं ने मंगलवार को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

By Sumit KumarEdited By: Updated: Tue, 06 Jul 2021 08:08 PM (IST)
Hero Image
आप कार्यकर्त्‍ताओं ने मंगलवार को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कार्यालय में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
जागरण संवाददाता, विकासनगर: आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्‍ताओं ने बढ़ती बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी व बिलों में बरती जा रही अनियमितताओं के विरोध में प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्त्‍ताओं ने मंगलवार को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बिल की कोई सीमा तय नहीं है, गरीब लोगों का बिल ज्यादा आ रहा है। बिजली बिल आमजन की कमर तोड़ रहा है।

जिसके बाद नारेबाजी के बीच आप प्रदेश युवा मोर्चा सचिव आरती राणा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य कोरोना काल के लाकडाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित रहा था। स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण मरीजों की जान पर बन गई थी। अनेक युवा बेरोजगार हुए, लेकिन केंद्र व राज्य सरकार ने बिजली, पानी, स्कूली बच्चों की फीस आदि में कोई छूट नहीं दी। सरकार सिर्फ महंगाई को बढ़ाती जा रही हैं, सिर्फ बिजली और गैस के दामों में बढ़ोतरी ही करती जा रही है। गर्मी में परेशान व्यक्ति बिजली बचाने को अपने घर का पंखा भी बंद नहीं कर सकता। बिजली कटौती की तरफ ऊर्जा निगम का ध्यान ही नहीं है, सिर्फ बिजली बिल बढ़ाए जा रहे हैं। आप नेता व पूर्व आईजी पुलिस अनंतराम चौहान का कहना है कि बिजली के बिलों में कटौती नहीं होती है, लेकिन बिजली कटौती रोजाना होती रहती है। आम आदमी और किसान कितने परेशान हैं, यह सरकार को नहीं दिख रहा है। यह सरकार सिर्फ मुख्यमंत्री बनाने में ही लगी हुई हैं। इन्हें जनता की कोई सुध ही नहीं है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Politics: सात जुलाई को प्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

संगठन मंत्री मनोज चौधरी ने कहा कि प्रचंड बहुमत के बाद भी सरकार स्थिर नहीं हो पायी है। सीएम बदलने में ही मशगूल रही। जिस तरह पड़ोसी राज्य दिल्ली में सरकार ने 200 यूनिट बिजली फ्री दे रखी है, उत्तराखंड सरकार ऐसा भी नहीं कर पाई है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता गुरमेल सिंह राठौर, मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनाथ गौतम, विधानसभा युवा मोर्चा अध्यक्ष शालू कुमार, सौरभ, नासिर, आरुषि, रामपाल राठौर, राहुल भट्ट, रोहित कश्यप, कामिल खान, शराफत अली, दिलशाद आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- सरकार ने सभी मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, सतपाल महाराज को बनाया रुद्रप्रयाग और चमोली जिले का प्रभारी मंत्री

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।