आयुष महकमे में चिकित्साधिकारियों की कमी होगी दूर, जल्द ही नियमावली में संशोधन
जल्द ही आयुष और आयुष विभाग में चिकित्साधिकारियों की कमी दूर कर ली जाएगी। इसके लिए विभाग जल्द ही नियमावली में संशोधन करने जा रहा है
By Edited By: Updated: Tue, 24 Dec 2019 03:50 PM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। आयुष और आयुष शिक्षा विभाग में जल्द ही चिकित्साधिकारियों की कमी दूर कर ली जाएगी। इसके लिए विभाग जल्द ही नियमावली में संशोधन करने जा रहा है, जिससे रिक्त पद लोक सेवा आयोग के स्थान पर चिकित्सा चयन बोर्ड के माध्यम से भरे जा सकें। आयुष और आयुष शिक्षा विभाग में लंबे समय से चिकित्साधिकारियों के पद रिक्त चल रहे हैं। इसके लिए विभाग लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव नहीं भेज पा रहा है।
दरअसल, कुछ समय पहले शासन ने चिकित्साधिकारियों की भर्ती के लिए चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड का गठन किया है। व्यवस्था यह बनाई गई है कि चिकित्सकों की सारी भर्तियां चिकित्सा चयन बोर्ड के माध्यम से की जाएंगी। वहीं, आयुष और आयुष शिक्षा विभाग की नियमावली में यह प्रविधान है कि चिकित्साधिकारियों की सारी भर्तियां लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएंगी। नियमावली के इस प्रविधान के कारण आयुष और आयुष शिक्षा विभाग अभी तक चिकित्सा चयन बोर्ड को नए चिकित्सकों की भर्ती का प्रस्ताव नहीं भेज सकता है।
कुछ दिनों पहले शासन में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों ने शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया। इसे देखते हुए शासन ने अब आयुष और आयुष शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द नियमावली में संशोधन करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए कहा गया है कि भर्ती कराने का जिम्मा लोक सेवा आयोग के स्थान पर चिकित्सा चयन बोर्ड को दिया जाए। शासन के इन निर्देशों के बाद आयुष विभाग नियमावली में संशोधन की तैयारी में जुट गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट में इस मसले को लाया जा सकता है ताकि आयुष विभाग में नए चिकित्सकों की भर्ती की जा सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।