अभिनव कुमार बने उत्तराखंड IPS एसोसिएशन के अध्यक्ष, DIG यातायात केवल खुराना सचिव
आइजी गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार को उत्तराखंड आइपीएस एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया है। इससे पहले पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एसोसिएशन के अध्यक्ष थे लेकिन डीजीपी बनने के बाद यह पद खाली हो गया था जिसके बाद आइजी अभिनव कुमार को अध्यक्ष पद का पदभार सौंपा गया है
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 17 Dec 2020 10:33 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। आइजी गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार को उत्तराखंड आइपीएस एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया है। इससे पहले पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एसोसिएशन के अध्यक्ष थे, लेकिन डीजीपी बनने के बाद यह पद खाली हो गया था, जिसके बाद एसोसिएशन की ओर से आइजी अभिनव कुमार को अध्यक्ष पद का पदभार सौंपा गया है। इसके अलावा डीआइजी यातायात केवल खुराना को एसोसिएशन का सचिव चुना गया। बुधवार को पुलिस मुख्यालय में हुई एसोसिएशन की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया।
निरीक्षक और महिला आरक्षी सम्मानितबेहतर कार्य करने पर पुलिस मुख्यालय में तैनात निरीक्षक और महिला आरक्षी को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) और इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आइसीजेएस) में बेहतर कार्य करने पर पुलिस मुख्यालय में तैनात निरीक्षक रचना श्रीवास्तव व जनपद रुद्रप्रयाग में तैनात महिला आरक्षी अनीता को केंद्रीय गृह सचिव ने वर्चुअल कांफ्रेंस में सम्मानित किया। बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से सीसीटीएनएस व आइसीजेएस में विशेष कार्य करने के लिए पूरे देश में कुल 34 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
राज्य कर्मचारियों को किया सम्मानितराज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों को डीबीएस शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद ने सम्मानित किया। कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष करने और उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाने पर यह सम्मान दिया गया। बुधवार को डीबीएस पीजी कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष ठाकुर प्रह्लाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष नंद किशोर त्रिपाठी, कार्यकारी महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे, प्रवक्ता गुड्डी मटूडा, जिला अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ममगाईं, वाणिज्य कर कर्मचारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह रावत आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संयुक्त परिषद के प्रांतीय कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडेय ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण कराने के लिए परिषद भरपूर सहयोग करेगा। परिषद के मांग पत्र पर अपर मुख्य सचिव काॢमक व वित्त सचिव से शीघ्र वार्ता की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।