प्रतिबंधित क्षेत्र में किया मोबाइल का इस्तेमाल तो ये डिवाइस तुरंत लगा लेगा पता
राजकीय हाईस्कूल धोइरा के छात्र अभिषेक ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जिससे आसानी से पता चल पाएगा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में कौन मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है।
By Edited By: Updated: Thu, 12 Jul 2018 05:07 PM (IST)
कालसी, देहरादून [जेएनएन]: राजकीय हाईस्कूल धोइरा के छात्र अभिषेक ने मोबाइल स्कैनिंग सिस्टम तैयार किया है। राज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत अभिषेक का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन किया गया है। छात्र की सफलता से उत्साहित विद्यालय परिवार ने प्रतिभावान बाल वैज्ञानिक अभिषेक को सम्मानित किया।
भले ही सरकारी विद्यालयों में भौतिक संसाधनों की कमी है। लेकिन प्रतिभाशाली छात्र अपनी मेहनत और लगन के दम पर सिस्टम को न सिर्फ आइना दिखा रहे हैं। बल्कि अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय और राज्य दोनों का नाम रोशन कर रहे हैं। सरकारी विद्यालयों में विज्ञान की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सालाना पांच हजार रुपये का बजट मुहैया कराया जा रहा है। इसी बजट के आधार पर साल भर विद्यालय में विज्ञान से संबंधी गतिविधियां संचालित करने के लिए इंस्पायर अवॉर्ड जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं की तैयारी होती है।
राजकीय हाईस्कूल धोइरा में विज्ञान शिक्षक एसएस कुशवाहा ने बताया कि अभिषेक ने मोबाइल स्कैनिंग सिस्टम को विकसित किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डीबी सिंह और करुणा रानी ने बताया कि छात्र द्वारा बनाए गए इस सिस्टम से प्रतिबंधित क्षेत्र में मोबाइल की मौजूदगी का पता चल जाता है। इस सिस्टम को विकसित कर इसका उपयोग वहां किया जा सकता है जहां मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा हो। विद्यालय प्रबंधन ने मंगलवार को मेधावी छात्र अभिषेक को सम्मानित कर आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामना प्रेषित की। बताया कि छात्र को अगर संसाधन मुहैया कराये जाए तो छात्र को अपनी सोच साकार करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: प्रोटीन के इस नए उपयोग से इन गंभीर बीमारियों का इलाज हुआ संभवयह भी पढ़ें: सात अगस्त को होगी खगोलीय घटना, पृथ्वी के निकट से गुजरेगा यह धूमकेतु
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।