फरार गैंगेस्टर और इनामी अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, पढ़िए पूरी खबर
पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने 31 जनवरी 2020 तक फरार गैंगेस्टर और इनामी अपराधियों को जेल भेजने का निर्देश दिया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 19 Dec 2019 03:37 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। फरार गैंगेस्टर और इनामी अपराधियों पर शिकंजे को उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर तैयारी कर ली है। पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। इसके साथ ही 31 जनवरी 2020 तक फरार गैंगेस्टर और इनामी अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर हर एक को जेल भेजने का निर्देश दिया है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि भू-माफिया, भारी मात्रा में शराब व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों को संगठित अपराध की श्रेणी में रखते हुए कठोर कार्रवाई की जाए।उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसे 32 गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 99 गैंगेस्टरों को गिरफ्तार किया गया है। शेष बचे अपराधियों पर भी जल्द ही शिकंजा कसा जाए। उन्होंने कहा कि बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए सूबे के प्रत्येक थाना क्षेत्रों के हर संवेदनशील स्थान और मार्गों को सीसीटीवी कैमरे से कवर किया जाए। ताकि अपराध घटित होने की स्थिति में अपराधी की पहचान और धरपकड़ में देरी न हो। उन्होंने बताया कि अभी तक सरकार और जन सहयोग से 1207 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: मोबाइल लूट में मामा-भांजा समेत तीन गिरफ्तार, जानिए कैसे बेचते थे मोबाइल Dehradun Newsफरार गैंगेस्टर और ईनामी अपराधी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- उत्तराखंड में पुलिस रिकार्ड में कुल 42 गैंग रजिस्टर्ड हैं।
- गैंगों के 330 सदस्यों में से 56 की मृत्यु हो चुकी है।
- 130 गैंगेस्टर वर्तमान में सक्रिय हैं, जबकि 144 शांत हैं।
- 75 गैंगेस्टर वर्तमान में प्रदेश की अलग-अलग जेलों में बंद हैं।
- सात गैंगों को डी-लिस्ट कर उसके 52 सदस्यों की निगरानी बंद की जा चुकी है।
- इस साल 8390 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
- 38 अपराधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है।
- 51 पेशेवर अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है।
- इसमें से 34 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।