श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि में दोहरी व्यवस्था के खिलाफ उतरी एबीवीपी
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में दोहरी परीक्षा प्रणाली पर विरोध शुरू हो गया है। एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने लैंसडौन चौक पर विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 28 Dec 2019 02:07 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में दोहरी परीक्षा प्रणाली पर विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने लैंसडौन चौक पर विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने विवि से संबद्ध हर कॉलेज में एक जैसी व्यवस्था लागू करने की मांग की।
एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री विक्रम फर्सवाण के नेतृत्व में छात्र लैंसडौन चौक पर एकत्रित हुए। छात्रों ने श्रीदेव सुमन विवि के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। विक्रम ने कहा कि विवि प्रशासन ने केवल 51 सरकारी कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम खत्म किया। जबकि खुद अपने मुख्य कैंपस और निजी कॉलेजों में सेमेस्टर ही लागू है। छात्र नेता पारस गोयल ने कहा कि एक ही विवि में दो तरह की व्यवस्था होने से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस दौरान छात्रों ने विवि के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विवि प्रशासन का पुतला फूंका। प्रदर्शन करने वालों में डीबीएस छात्र संघ अध्यक्ष मोहन प्रसाद सती, एमकेपी अध्यक्ष मनीषा राणा, हिमांशु कुमार, सत्यम कनौजिया, मीनाक्षी, विशाल सिंह, सौरभ कुमार, तान्या वालिया, सागर तोमर, विपिन भट्ट, ऋषभ रावत, अर्जुन, गौरव तोमर, राहुल चौहान, सागर सोनकर, शुभम रावत, मृदुल भट्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
दो परीक्षा प्रणाली को लेकर भड़की एनएसयूआइश्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में दो परीक्षा प्रणाली लागू किए जाने का एनएसयूआइ ने कड़ा विरोध किया। चेतावनी दी कि यदि मांग पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। श्रीदेव सुमन विवि के दून विश्वविद्याल स्थित कैंप कार्यालय छात्रों ने प्रदर्शन किया। विवि में एक परीक्षा प्रणाली लागू करने के लिए एनएसयूआइ ने कुलपति को वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन जब काफी देर तक कुलपति मौके पर नहीं पहुंचे तो छात्र आक्रोशित हो गए और कैंप कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। छात्र संगठन के बढ़ते रोष को भांपते हुए कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी मौके पर पहुंचे।
जिनके समक्ष छात्रों ने अपनी बात रखी। बताया कि एक विवि में एक ही पाठ्यक्रम के लिए दो तरह की व्यवस्था लागू होने से छात्र-छात्राएं असमंजस में हैं। एक ही पाठ्यक्रम में कुछ छात्र वार्षिक प्रणाली के तहत सात पेपर देंगे, जबकि सेमेस्टर प्रणाली के तहत 13 पेपर देने होंगे। छात्रों को वर्ष में दो बार सेमेस्टर परीक्षा देनी होगी। साथ-साथ दो बार आंतरिक परीक्षा में भी शामिल होना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राएं दुविधा में हैं। कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में एक पाठ्यक्रम के लिए एक नियम लागू किया जाए।
छात्रों ने शासकीय, अशासकीय व निजी शिक्षण संस्थानों में सेमेस्टर प्रणाली समाप्त कर वार्षिक प्रणाली लागू करने की भी मांग की। कहा कि यदि विवि ऐसा नहीं करता है तो एनएसयूआइ श्रीदेव सुमन विवि सेे संबद्ध महाविद्यालयों में आंदोलन करेगी।वहीं, कुलपति के आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना स्थगित किया। कुलपति को सौंपे ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए विवि के कुलसचिव डॉ.सुधीर बुड़ाकोटी ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि एनएसयूआइ के मांग पत्र से शासन को अवगत करवाएं।
यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: सीएए समर्थन रैली को लेकर भाजपा नेताओं ने कसी कमरप्रदर्शन करने वालों में एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, संदीप नेगी, निकेंद्र नेगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सूर्य पुरोहित, जिला महासचिव अभिषेक डोबरियाल, जिला सचिव विजय बिष्ट, संदीप कुमार, मोहित मेहता, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस प्रदीप बिष्ट, विवि प्रतिनिधि डीएवी कॉलेज राजेश भट्ट, हिमांशु रावत, आदित्य बिष्ट, महेंद्र चौहान आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र सात जनवरी को, अधिसूचना जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।