Move to Jagran APP

एसीए की जीत में चमके प्रियांशु खंडूड़ी, दून एसेस भी जीता

जिला क्रिकेट लीग ए डिविजन में प्रियांशु खंडूड़ी के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत एसीए ने जीत दर्ज की। दूसरे मैच में दून एसेस ने आरसीए रेड को तीन विकेट से शिकस्त दी।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 06 Jan 2018 10:45 PM (IST)
Hero Image
एसीए की जीत में चमके प्रियांशु खंडूड़ी, दून एसेस भी जीता

देहरादून, [जेएनएन]: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 71वीं जिला क्रिकेट लीग ए डिविजन में अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी (एसीए) ने प्रियांशु खंडूड़ी के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज को 16 रन से हराया। बी डिविजन में दून एसेस ने आरसीए रेड को तीन विकेट से शिकस्त दी। 

महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में एसीए व स्पोर्टस कॉलेज के बीच मैच खेला गया। एसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांशु खंडूड़ी (74) व एकलव्य गुप्ता (55) के अर्द्धशतक, डेनियल खान (17), गौरव जोशी (नाबाद 16), प्रदीप (नाबाद 10) की बदौलत निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट खोकर 202 रन बनाए। 

स्पोर्टस कॉलेज के लिए विपिन कश्यप ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोट्र्स कॉलेज की टीम 28.5 ओवर में 186 रन बनाकर आउट हो गई। सचिन रावत (49), शुभम पंवार (42) व अमन नेगी (37) की संघर्षपूर्ण पारी टीम के काम नहीं आ सकी। एसीए के लिये प्रियांशु खंडूड़ी ने तीन, हर्षित व प्रदीप ने दो-दो विकेट झटके। 

उधर, रेंजर्स ग्राउंड में दून एसेस व आरसीए रेड के बीच मैच खेला गया। आरसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुये किरन सिंह के अर्द्धशतक (50), आदित्य सेठी (27), शरद कांबोज (22) व गौरव सिंह (18) की बदौलत 34 ओवर में सभी विकेट खोकर 168 रन बनाए। 

दून एसेस के लिए अग्रिम तिवारी व हिमांशु बिष्ट ने तीन-तीन विकेट झटके। जवाब में दून एसेस ने अग्रिम तिवारी के अर्द्धशतक (64), मोहित कुमार (17), हिमांशु बिष्ट (31) व आयुष देवरानी (20) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 37.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: सिविल सचिवालय की टीम ने जीता क्रिकेट का खिताब

यह भी पढ़ें: देहरादून ने कब्जाई अंडर-14 बालक वर्ग की ओवरऑल चैंपियनशिप

यह भी पढ़ें: पुलिस की जीत में चमके चंदोला व नरेंद्र, अनस इलेवन भी जीता 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।