क्रिकेट में एसीए की जीत पर वैभव भट्ट ने जड़ा शतक
जिला क्रिकेट लीग ए डिविजन में अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी (एसीए) और साईं ग्रेस क्रिकेट ऐकेडमी ने अपने-अपने मैच जीत लिए।
देहरादून, [जेएनएन]: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 71वीं जिला क्रिकेट लीग ए डिविजन में अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी (एसीए) ने वैभव भट्ट के शतक की बदौलत आइटीएम को 133 रन से शिकस्त दी। जबकि तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में आयोजित मैच में साईं ग्रेस क्रिकेट ऐकेडमी ने डीआइटी यूनिवर्सिटी को आठ विकेट से हराया।
स्पोर्टस कॉलेज में एसीए और आइटीएम के बीच मैच खेला गया। आइटीएम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी एसीए की टीम को आर्य सेठी व वैभव भट्ट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दी। दोनों की सलामी बल्लेबाजी ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। लेकिन आर्यन सेठी (49) अपना अर्द्धशतक पूरा करने से पहले आउट हो गए।
वैभव भट्ट ने शानदार शतक (117) जड़ा। प्रियांशु खंडूड़ी (46) व शुभम पुंडीर (नाबाद 41) ने टीम के स्कोर में अपना अहम योगदान दिया। एसीए ने निर्धारित 33 ओवर में पांच विकेट खोकर 297 रन बनाए। जबकि आइटीएम के लिए अपूर्व भट्ट ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइटीएम की टीम निर्धारित ओवर में 164 रन बनाकर आउट हो गई।
संयम अरोड़ा (97) व विशाल सिंह (13) के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज स्कोर में अपना योगदान नही दे सका। एसीए की ओर से प्रदीप सिंह ने तीन व प्रियांशु खंडूड़ी ने दो विकेट झटके।
उधर, तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में साईंग्रेस क्रिकेट ऐकेडमी और डीआइटी यूनिवर्सिटी के बीच मैच खेला गया। पहले खेलने उतरी डीआइटी की टीम 18.4 ओवर में 81 रन बनाकर आउट हो गई। शशांक (15), सन्नी ठाकुर (13) व शाह उमर (11) ने सर्वाधिक योगदान दिया। साईंग्रेस के लिए अखिलेश उनियाल ने छह व साहिल रावत ने चार विकेट चटकाए।
जवाब में साईंग्रेस क्रिकेट ऐकेडमी ने शिवम शर्मा (12), निखिल कुमार (नाबाद 25) व नितेश रावत (16) की बदौलत निर्धारित लक्ष्य को 15.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग के बालक वर्ग में उत्तराखंड ने कब्जाई चैंपियनशिप
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड जोन के आठ खिलाड़ी उप्र ट्रायल के लिए चयनित
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय विद्यालयी बॉक्सिंग में उत्तराखंड के 12 पदक पक्के