डंपर ने स्कूटी सवार युवक को कुचला, अस्पताल में हुई मौत
डोईवाला में चीनी मिल कैंटीन के सामने बीती रात एक डंपर ने स्कूटी सवार एक युवक को कुचल दिया। जिसमें युवक की मौत हो गई।
By Edited By: Updated: Tue, 11 Dec 2018 11:39 AM (IST)
डोईवाला, जेएनएन। डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत चीनी मिल कैंटीन के सामने बीती रात एक डंपर ने स्कूटी सवार एक युवक को कुचल दिया। जिसमें युवक की मौत हो गई। सोमवार को युवक की मौत से गुस्साए परिजनों, स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने मिल रोड, प्रेमनगर बाजार के पास जगह- जगह जाम लगा दिया। उपजिलाधिकारी कुसुम चौहान व सीओ सदर पंकज गैरोला ने लोगों को शांत करवाकर जाम खुलवाया।
प्रेमनगर बाजार डोईवाला निवासी प्रिंस (19 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जीवन मिल बाजार से रविवार रात्रि जोगीवाला गई बरात में शिरकत करने के बाद वापस आया था। डोईवाला से ¨प्रस अपनी स्कूटी में घर आ रहा था। प्रेमनगर बाजार से डोईवाला की ओर आ रहे खनिज से भरे डंपर ने स्कूटी सवार को रौंद लिया। चालक दुर्घटना होते ही चालक डंपर लेकर फरार हो गया। लोगों ने युवक को उपचार के लिए हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इलेक्ट्रिशियन का कार्य करने वाला प्रिंस बजरंग दल से भी जुड़ा था।
उसकी मौत की खबर मिलते ही सोमवार सुबह विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राकेश सिंह, बजरंग दल के अंकित राजपूत, अविनाश सिंह, सनी सिंह, शिवम, वरदान ओम, विनीत कुमार लोधी आदि ने मिल बाजार रोड की दुकानें बंद कराकर प्रदर्शन किया। कोतवाल ओमवीर सिंह रावत भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रदर्शनकारी विजय बक्शी, सागर मनवाल, भारत भूषण कौशल, मोहित शर्मा, कोमल कनौजिया, अभिषेक अग्रवाल, पुरुषोत्तम डोभाल, राजेंद्र तडियाल, गौरव मल्होत्रा, अजय सैनी के अलावा मृतक की मां उमा देवी व बहन मंजू, नेहा के साथ रागनी जोहरी, संतोष तोमर, आशा देवी, सुषमा, अल्पना, वर्षा, संजू,नैना आदि सैकड़ों लोग सड़क पर धरना देने बैठ गए।उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। इस मौके पर पहुंची उप जिलाधिकारी कुसुम चौहान व सीओ सदर पंकज गैरोला ने लोगों को आश्वासन दिया कि शाम तक डंपर चालक को पकड़ लिया जाएगा। जिसके बाद लोग शांत हुए।
इकलौता चिराग था प्रिंस
प्रिंस की मौत से परिवार के साथ आसपास के लोग स्तब्ध नजर आए। प्रिंस के ऊपर से पिता का साया पहले ही उठ चुका था। उस पर परिवार की जिम्मेदारी थी। मंजू व नेहा से छोटा प्रिंस इलेक्ट्रिशियन का कार्य कर परिवार का सहारा बना हुआ था। रोड जाम के चलते राहगीर रहे परेशान डोईवाला मिल रोड पर जाम के चलते राहगीरों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। डोईवाला मिल रोड से प्रेमनगर, दूधली, बुल्लावाला, झब्बरावाला, कुड़कावाला, तेलीवाला, खैरी, धर्मूचक्र, खत्ता इत्यादि गांव को जाने व आने वाले लोगों को रास्ता बदलना पड़ा। पुलिस ने दुधली, चांदमारी, केशवपुरी बस्ती मार्ग पर वाहनों को डायवर्ट किया। करीब एक घंटा इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों को आने जाने वाले मार्ग पर यातायात बाधित रहा।यह भी पढ़ें: देहरादून में अनियंत्रित होकर पलटी कार, इंजीनियर और बीएड के छात्र की मौत
यह भी पढ़ें: गहरी खार्इ में गिरी टाटा सूमो, दो की मौत; चालक गंभीर घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।