Dehradun Crime News: देहरादून में बुजुर्ग से नकदी और मोबाइल लूटने वाला आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने बुजुर्ग से नकदी और मोबाइल लूटने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित पहले भी पटेलनगर कोतवाली से चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि विकास लोक सहस्रधारा रोड निवासी सुशील कुमार शर्मा सोमवार शाम को सैर कर रहे थे।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 14 Jul 2021 04:24 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने बुजुर्ग से नकदी और मोबाइल लूटने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित पहले भी पटेलनगर कोतवाली से चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि विकास लोक, सहस्रधारा रोड निवासी सुशील कुमार शर्मा सोमवार शाम को सैर कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति आया और धमकाकर 2500 रुपये, मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया। पीड़ित ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद आरोपित की तलाश शुरू की गई। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित को क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान शिव थापा निवासी चंद्रमणि नगर के रूप में हुई है। आरोपित से सामान बरामद कर लिया गया है।
नियमों का पालन नहीं करने पर दो स्पा सेंटर पर कार्रवाईचेतावनी के बावजूद नियमों का पालन न करने पर वसंत विहार थाना पुलिस ने दो स्पा सेंटरों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है। दोनों स्पा सेंटरों को सील करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। एसएसआइ नवनीत भंडारी ने बताया कि स्पा सेंटरों को पहले भी चेताया गया था कि वह स्टाफ व सेंटरों में आने वाले व्यक्तियों का ब्योरा अपने पास रखें। सोमवार रात जीएमएस रोड स्थित एलाइट स्पा व सिल्क स्पा सेंटर की चेकिंग की गई। इस दौरान जांच में पाया गया कि स्पा सेंटरों की ओर से स्टाफ रखा गया है, लेकिन स्पा संचालक के पास न तो उनकी आइडी थी और ना ही रखे गए स्टाफ को स्पा करने का अनुभव था। दोनों स्पा सेंटरों के चालान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों स्पा सेंटरों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है।
स्कूल के पास ठेका खुलने के विरोध में प्रदर्शनराजपुर रोड स्थित स्कूल के नजदीक शराब का ठेका खुलने के विरोध में समाजसेवी व स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। उन्होंने जल्द इस ठेके को बंद कराने की मांग की है। मंगलवार को समाजसेवी मनीष गौनियाल के नेतृत्व में स्थानीय व्यक्तियों ने ठेके के सामने विरोध प्रदर्शन किया। मनीष गौनियाल ने बताया कि पहले यह ठेका गांधी पार्क के पास था, अब इसे सचिवालय के पास शिफ्ट कर दिया गया है। ठेके के पास निजी व सरकारी स्कूल है। ऐसे में स्कूल के छात्रों पर गलत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ठेके को बंद कराने या स्थान बदलने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-15 हजार का कुत्ते का पिल्ला, 66 लाख देने के बाद भी नहीं मिला; जानिए कहां का है ये मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।