Move to Jagran APP

कोतवाली से सिपाही को धक्का देकर भागा अपहरण का आरोपित

शहर कोतवाली से अपहरण का आरोपित सिपाही को धक्का देकर भाग निकला। आरोपित को भागते देख कोतवाली में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद सिपाहियों ने उसके पीछे दौड़ लगा दी।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 07 Sep 2019 01:33 PM (IST)
Hero Image
कोतवाली से सिपाही को धक्का देकर भागा अपहरण का आरोपित
देहरादून, जेएनएन। शहर कोतवाली से शुक्रवार दोपहर अपहरण का आरोपित सिपाही को धक्का देकर भाग निकला। आरोपित को भागते देख कोतवाली में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद सिपाहियों ने भी उसके पीछे दौड़ लगा दी। गनीमत यह रही कि आरोपित को मोती बाजार के नहर वाली गली में पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के एक शख्स ने नवाब निवासी गांधी ग्राम के खिलाफ बीते 31 अगस्त को एक युवती को भगाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से नवाब की तलाश कर रही थी। इस बीच सूचना मिली कि नवाब युवती के साथ शिमला में छिपा हुआ है। कोतवाली पुलिस की एक टीम गुरुवार को शिमला पहुंची और वहां से युवती को बरामद करते हुए नवाब को गिरफ्तार कर लिया। नवाब को लेकर पुलिस गुरुवार की रात देहरादून पहुंची। यहां उसे कोतवाली के लॉकअप में रखा गया था।

शुक्रवार दोपहर में उसे कोर्ट में पेश किया जाना था। कोर्ट ले जाने की कार्यवाही चल ही रही थी कि हवालात ड्यूटी पर लगे कांस्टेबिल प्रकाश चंद्र ने कहा कि उसे शौच जाना है। कांस्टेबिल ने उसे बाहर निकाला और शौचालय तक ले गया। नवाब वहां से निकला तो सिपाही उसे दोबारा लॉकअप की ओर ले जाने लगा। इस बीच नवाब सिपाही प्रकाश चंद्र को धक्का देकर कोतवाली से भाग निकला। नवाब के भागते देख प्रकाश चंद्र ने शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ लगा दी। नवाब पलटन बाजार की गलियों से होते हुए मोती बाजार की ओर भाग निकला। सिपाही उसे दौड़ाते हुए उसके करीब पहुंचे तो वह एक पुरानी बिल्डिंग पर चढ़ गया।

यह भी पढ़ें: कुख्यात वाल्मीकि के तीन और गुर्गे चढ़े पुलिस के हत्थे, शूटर को दिलाए थे हथियार

पुलिस कर्मियों ने बिल्डिंग को घेर लिया। इस पर नवाब ने बिल्डिंग की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। उसके पैरों में गहरी चोट लगी, जिसके चलते वह भाग नहीं सका और पुलिस ने उसे दबोच लिया। इंस्पेक्टर शिशुपाल नेगी ने बताया कि नवाब को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पकड़े जाने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: पंजाब के कैदी ने सात बंदी रक्षकों पर कराया मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।