Move to Jagran APP

ऋषिकेश में किशोर से कुकर्म के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार Dehradun News

नगर क्षेत्र में किशोर के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वह किशोर को काम के बहाने साथ ले गया था।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 13 Sep 2019 11:06 AM (IST)
Hero Image
ऋषिकेश में किशोर से कुकर्म के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार Dehradun News
ऋषिकेश, जेएनएन। नगर क्षेत्र में किशोर के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वह किशोर को काम के बहाने साथ ले गया था। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि इस संबंध में एक महिला ने तहरीर दी। बताया कि सोमेश्वर नगर में रहने वाला बाबा अनिल मौर्य पुताई का काम करता है। दो सितंबर को बाबा अनिल मौर्य नाबालिग पुत्र को अपने साथ पुताई का काम करवाने के बहाने ले गया था। इसके दो दिन बार उनका पुत्र बदहवास हालत में घर लौटा। 

कुछ दिन बाद सामान्य होने पर उसने बताया कि अनिल मौर्य ने उसके साथ कुकर्म किया है। तहरीर पर इस मामले में आरोपित के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित बाबा अनिल मौर्य पुत्र स्वर्गीय गणेश प्रसाद मौर्या निवासी गली नंबर एक सोमेश्वर नगर ऋषिकेश को गिरफ्तार कर दिया गया।

युवती को ब्लैकमेल करने का आरोपित गिरफ्तार

थाना सहसपुर अंतर्गत एक गांव में तीन माह पूर्व युवती के खोए फोन का फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि इस युवक ने फोन देने की एवज में शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बनाया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक को रेहड़ापुर छरबा के पास से दबोच लिया। आरोपित से दो और मोबाइल फोन भी बरामद किए। 

थाना सहसपुर पर बुधवार को थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने आकर तहरीर दी कि उसका मोबाइल फोन तीन माह पूर्व कहीं खो गया गया था, जो उसके पड़ोसी फरीद पुत्र अय्युब खान को मिल गया। आरोपित ने युवती को उसके फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। साथ ही फोन देने की एवज में शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी डाला और फोन पर कई बार धमकी दी। 

यह भी पढ़ें: दृष्टिहीन नाबालिग से कुकर्म के आरोप में सीनियर छात्र गिरफ्तार Dehradun News

थानाध्यक्ष पीडी भटट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित फरीद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और जांच महिला दरोगा लक्ष्मी जोशी को सौंपी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपित फरीद को रेहड़ापुर छरबा के सरकारी स्कूल के पास दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित फरीद के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन भी बरामद किए।

यह भी पढ़ें: दृष्टिहीनों के संस्थान में पांचवीं के छात्र से सीनियर ने किया कुकर्म Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।