चारा पत्ती लेने जंगल गई महिला से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार Dehradun News
थाना सहसपुर पुलिस ने जाटोवाला जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला से दुष्कर्म मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। फरार दूसरे आरोपित की तलाश तेज कर दी है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Wed, 20 May 2020 01:18 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। थाना सहसपुर पुलिस ने जाटोवाला जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला से दुष्कर्म मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। फरार दूसरे आरोपित की तलाश तेज कर दी है।
थाना सहसपुर में एक महिला ने 30 मार्च को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि जब वह जंगल में चारापत्ती लेने गई थी तो जाटोवाला के दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपितों आशिक व सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस के लगातार प्रयास के बावजूद आरोपित हत्थे नहीं चढ़ रहे थे। मामले की विवेचना कर रही दारोगा लक्ष्मी जोशी सिपाही दीपक चौहान व नवीन कोहली के साथ आरोपितों की तलाश में लगी थी। मुखबिर ने सूचना दी कि दुष्कर्म का एक आरोपित आशिक निवासी ग्राम जाटोवाला सभावाला पुल पर खड़ा है और कहीं जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस तुरंत सभावाला पुल पर पहुंची।
पुलिस देखकर भागे आशिक को किसी तरह से घेराबंदी कर दबोचा गया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने घटना स्वीकार की है। पुलिस ने अब दूसरे आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष कुलदीप पंत के अनुसार फरार आरोपित की तलाश में भी पुलिस टीम लगी हुई है।
पति, सास समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा
थाना सहसपुर क्षेत्र के डोभरी गांव में विवाहिता के आत्महत्या मामले में पति, सास समेत चार ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है। मृतका के भाई फिरोज निवासी ग्राम पंचायत पेलियो नाथूवाला पटेलनगर की ओर से सहसपुर थाने में दी तहरीर में कहा गया कि उसकी बहन ईशा की शादी 9 मई 2013 में डोभरी निवासी असलम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे।
निकाह के दौरान मायका पक्ष की ओर से ससुराल पक्ष की मांग के अनुरूप दहेज के रूप में सामान दिया गया था। इसके बाद भी असलम पैसे की डिमांड कर रहा था। उसने कहा कि उसकी रेलवे में नौकरी लग जाएगी, जिसके लिए छह लाख रुपये की आवश्यकता है। रुपये लाने के लिए जब असलम ने ईशा पर दबाव बनाया तो उसकी मांग पर ईशा के पिता ने पांच बिस्वा जमीन बेचकर छह लाख रुपये अपने दामाद असलम को दिए भी थे। इसके बाद भी असलम की मां व उसके दो भाई बहन को परेशान करते रहे। वर्ष 2016 में ईशा के पिता का निधन हो गया, लेकिन ससुरालियों ने उसका उत्पीड़न बंद नहीं किया। आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान असलम ने फिरोज से पांच लाख रुपये की फिर से मांग की। न देने पर बहन ईशा के साथ बेवजह मारपीट बढ़ गई। 16 मई की रात में असलम के भाई ने फोन कर ईशा की मौत की खबर दी।
सूचना पाकर ईशा की ससुराल डोभरी पहुंचे तो शव देखकर आभास हुआ कि ससुरालियों ने गला घोंटकर ईशा की हत्या की है। प्रभारी थानाध्यक्ष कुलदीप पंत के अनुसार मृतका के भाई फिरोज की तहरीर पर पति, सास समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।चोरी की मोटरसाइकिल व खुखरी के साथ एक गिरफ्तारकोतवाली विकासनगर पुलिस ने चोरी की बाइक व खुखरी के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित की धरपकड़ संभव हो पायी। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया।
शुभम निवासी कालसी गेट ने दी तहरीर में कहा था कि विकासनगर के मुख्य बाजार से उसकी मोटरसाइकिल किसी ने चोरी कर ली है। चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र धोनी ने मामले के खुलासे के लिए टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाले। जिससे काफी सुराग हाथ लगे। यह भी पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर में नाबालिग से हुई छेड़छाड़, रिश्तेदार युवक गिरफ्तार
पुलिस ने पुराने चोरों का सत्यापन कर चोरी के आरोपित की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर क्षेत्र के पुल नंबर दो से आरोपित को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए जुल्फिकार निवासी ग्राम ढकरानी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल व एक खुखरी भी बरामद की गई। प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी के अनुसार आरोपित के खिलाफ वर्ष 2018 में चोरी, शस्त्र अधिनियम, वर्ष 2019 में चोरी समेत पांच मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: चाचा ने नाबालिग भतीजी से किया दुष्कर्म, जान से मारने की भी दी धमकी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।