कोरियर कंपनी में डकैती कांड का वांछित पानीपत से गिरफ्तार Dehradun News
दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित कोरियर कंपनी में बीते 14 जुलाई की रात हुई डकैती में शामिल पांचवें आरोपित को भी पुलिस ने पानीपत से गिरफ्तार कर लिया।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 30 Dec 2019 09:02 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित कोरियर कंपनी में बीते 14 जुलाई की रात हुई डकैती में शामिल पांचवें आरोपित को भी पुलिस ने पानीपत से गिरफ्तार कर लिया। नेहरू कॉलोनी पुलिस की टीम उसे लेकर देहरादून पहुंची। यहां उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वारदात में शामिल चार आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एसओ नेहरू कॉलोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि वारदात को पांच बदमाशों मोहित, शुभम, सोनित, राहुल व मोनू उर्फ मनोज निवासी पानीपत ने दुस्साहसिक तरीके से अंजाम दिया था। इसमें मनोज को छोड़ कर सभी को जुलाई में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, लेकिन मनोज लगातार पुलिस से बचता भाग रहा था। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि मनोज इस समय अपने घर आया हुआ है। इस सूचना पर तुरंत टीम पानीपत रवाना हुई और पानीपत के सेक्टर 25 से गिरफ्तार कर लिया गया।
यह था पूरा घटनाक्रम
दून यूनिवर्सिटी के सामने सड़क पर ही मिंत्रा ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का ऑफिस है। यहां 14 जुलाई की रात साढ़े 11 बजे कैशियर राकेश मनोड़ी निवासी रुड़की, गार्ड विकास कुमार, राजेंद्र सिंह नेगी व हिमांशु मौजूद थे। तभी दो बाइक से आए तमंचा और चाकू लिए पांच बदमाशों ने दफ्तर पर धावा बोल दिया और कर्मचारियों से लॉकर का पासवर्ड पूछने के बाद करीब एक लाख 43 हजार रुपये लूट लिए।
यह भी पढ़ें: डकैती कांड में पिस्टल बरामद, बाइक की तलाश में नजीबाबाद में कांबिंग
साथ ही सभी कर्मचारियों के हाथ-पैर बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया। जाते समय बदमाश सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ ले गए। रात करीब सवा 12 बजे कर्मचारी बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। मामले में कंपनी के मैनेजर विष्णु कांत ने मुकदमा दर्ज कराया था।यह भी पढ़ें: देव ज्वेलर्स के यहां पड़ी डकैती के क्राइम सीन को दोहराया गया Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।