मोती हत्याकांड: हत्यारोपितों की पैरवी करने वालों का होगा बहिष्कार
विकासनगर के मोती हत्याकांड में मुस्लिम समाज हत्यारोपितों की पैरवी और कानूनी मदद करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करेगा।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 25 Jan 2019 02:27 PM (IST)
विकासनगर, जेएनएन। मोती के हत्यारोपितों की पैरवी और कानूनी मदद करने वालों का मुस्लिम समाज सामाजिक बहिष्कार करेगा। साथ ही क्षेत्र में बढ़ रही नशा खोरी के खिलाफ भी अभियान चलाएगा। गुरुवार को नवाबगढ़ गांव में हुई मुस्लिम समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सकारात्मक सोच के साथ ग्रामीणों ने अपने विचार रखे। ग्रामीणों ने कहा कि वे शव की खोजबीन में भी पुलिस प्रशासन की हर संभव मदद की जाएगी। उधर, ढकरानी गांव के ग्रामीणों ने शव तलाशने में पुलिस की मदद भी की।
बतादें कि झिटाड़ निवासी मोती हत्याकांड में नवाबगढ़ के अहसान व नदीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था। वर्तमान में दोनों आरोपित पुलिस कस्टडी रिमांड पर हैं। हत्यारोपियों के खिलाफ जौनसार-बावर के युवाओं का आक्रोश कुछ दिन पहले सड़क पर दिखाई दिया था। गुरुवार को नवाबगढ़ में हुई मुस्लिम समाज की बैठक में मोती हत्याकांड पर गहरा दुख जताया गया। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि हत्यारोपितों अहसान व नदीम की पैरवी करने व कानूनी मदद करने वाले व्यक्ति व उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
आरोपितों को फांसी की सजा दिलाने के लिए सभी ग्रामवासी पुलिस प्रशासन का कानूनी रूप से हर संभव मदद करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व टिप्पणी करने वालों के बारे में भी पुलिस प्रशासन को सूचना दी जाएगी। मोती का शव तलाशने में भी हर संभव सहयोग किया जाएगा। क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।
दोबारा भीड़ जुटने की अफवाह पर संतोषी माता ग्राउंड में लगायी फोर्स
मोती हत्याकांड को लेकर दोबारा से जौनसार-बावर से भीड़ जुटने की अफवाह को देखते हुए नगर के संतोषी माता ग्राउंड में फोर्स लगा दी गयी है। इस अफवाह पर खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहा। लेकिन हनोल को पांचवा धाम बनाने समेत कई मुददों को लेकर कालसी में बैठक होने पर स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली। फिर भी एहतियातन शाम तक पुलिस बल संतोषी माता ग्राउंड में डटा रहा।
यह भी पढ़ें: पिता-पुत्र को गोली मारने का मामला, मुजफ्फरनगर के संदिग्ध हिरासत में
यह भी पढ़ें: बकरी के लिए युवक को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामलायह भी पढ़ें: युवक की हत्या के बाद बवाल, बेकाबू हुर्इ भीड़ ने किया पथराव; लाठीचार्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।