पलटन बाजार और गांधी रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ चला डंडा Dehradun News
मुख्य बाजारों में फुटपाथ और सड़क पर हुआ अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम टीम ने पलटन बाजार और तहसील बाजार समेत धामवाला गांधी रोड आदि में अभियान चलाया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 22 Aug 2019 04:21 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। शहर में मुख्य बाजारों में फुटपाथ और सड़क पर हुआ अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम टीम ने पलटन बाजार और तहसील बाजार समेत धामवाला, गांधी रोड आदि में अभियान चलाया। पुलिस के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में दो दर्जन दुकानदारों के चालान काटे गए। नियमित अभियान की वजह से बुधवार को दुकानदारों में कुछ हद तक सुधार भी दिखा।
पिछले कई दिन से पलटन बाजार समेत धामावाला, मोती बाजार, हनुमान चौक और पीपलमंडी बाजार में नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रही है। बीते सप्ताह मोती बाजार में अवैध दुकान हटाने को लेकर जमकर विवाद हुआ था, लेकिन व्यापारियों के हंगामे के बावजूद बाजार में कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को भी संयुक्त टीम बाजार में लगातार गश्त करती रही और अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान सामान जब्त नहीं किया गया। बताया गया कि अतिक्रमण करने वालों से हर रोज दस-दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। यह भी पढ़ें: दून के बाजारों में फिर चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, खाली दिखी सड़कें Dehradun News
इनामुल्ला बिल्डिंग पर भी चला डंडा
नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने इनामुल्ला बिल्डिंग के बाजार में कब्जा किए गए फुटपॉथ को भी खाली कराया। स्थिति ये है कि पिछले हफ्ते यहां विवाद हुआ तो पुलिस द्वारा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन रेस्तरां और मैकेनिक शॉप चलाने वाले सुधरने को राजी नहीं हैं। मैकेनिक की दुकानें फुटपॉथ तो दूर सड़क तक चल रहीं, जबकि रेस्तरां वालों ने पूरा फुटपाथ कब्जाया हुआ है। यहां सड़क पर वाहन खड़े रहने से पूरा दिन यातायात जाम रहता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।