Move to Jagran APP

देहरादून में महिला समेत दो नशा तस्करों पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई

Dehradun Crime News देहरादून जनपद के पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र की एक महिला समेत दो नशा तस्करों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। साथ ही दोनों को जिलाबदर करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 13 Jan 2022 12:52 PM (IST)
Hero Image
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र की एक महिला समेत दो नशा तस्करों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की।
जागरण संवाददाता, देहरादून। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र की एक महिला समेत दो नशा तस्करों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। साथ ही दोनों को जिलाबदर करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी।

कोतवाली निरीक्षक इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि तनवीर निवासी मेहूंवाला और रूबी साहनी निवासी ग्रीन व्यू, चांचक बंजारावाला कई बार मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वर्तमान में दोनों जमानत पर बाहर हैं। आरोपितों के चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने की आशंका है। ऐसे में दोनों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने दोनों को जिले से बाहर भेजने की अनुमति मांगी है। इस संबंध में जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार को रिपोर्ट भेजी गई है।

स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

पंडितवाड़ी चौकी पुलिस ने क्षेत्र से 5.10 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। चौकी इंचार्ज धनीराम पुरोहित ने बताया कि पंडितवाड़ी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने विशाल रावत निवासी प्रियदर्शनी एन्क्लेव जीएमएस रोड को रोककर पूछताछ की और तलाशी ली। जिसमें उसके पास से स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गांजे के साथ एक आरोपित दबोचा

देहरादून: पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से चार किलो 25 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि लालपुल स्थित विशाल मेगा मार्ट स्टोर के पीछे स्थित प्लाट में दबिश देकर ललित साहनी मूल निवासी तारसराह थाना रयाम जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी निकट भवानी शंकर मंदिर न्यू पटेलनगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपित पर एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।