Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vikasnagar News: किराएदारों का सत्यापन न कराने पर कार्रवाई, पुलिस ने 25 मकान मालिकों का ढाई लाख रुपये काटा चालान

विकासनगर बाजार क्षेत्र पुरबिया लाइन अस्पताल रोड नगरपालिका रोड दिनकर विहार रोड आदि में किरायेदारों का सत्यापन किया गया। मकान मालिकों के विरुद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने के बारे में उत्तराखंड पुलिस अधिनियम अंतर्गत कुल 25 चालान 250000 रूपये का जुर्माना न्यायालय के चालान किए गए। कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। 30 अन्य संदिग्ध का पुलिस अधिनियम अंतर्गत 75 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

By rajesh panwar Edited By: Riya Pandey Updated: Mon, 12 Aug 2024 04:23 PM (IST)
Hero Image
किराएदारों का सत्यापन न कराने पर 25 मकान मालिकों का चालान

जागरण संवाददाता, विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 25 मकान मालिकों का चालान किया। पुलिस ने ढाई लाख रुपये का चालान काटा और 75 सौ रुपये जुर्माना वसूल किए। 15 संदिग्ध व्यक्तियों को कोतवाली पर लाकर पूछताछ की गई।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश साह द्वारा गठित पुलिस टीम में शामिल एसएसआइ संजीत कुमार, चौकी इंचार्ज विनय मित्तल, पंकज तिवारी, अमन चड्ढा, वैभव गुप्ता आदि ने रविवार को सत्यापन अभियान चलाया।

किरायेदारों व संदिग्धों का किया गया सत्यापन

विकासनगर बाजार क्षेत्र पुरबिया लाइन, अस्पताल रोड, नगरपालिका रोड, दिनकर विहार रोड आदि में किरायेदारों का सत्यापन किया गया। इस दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे किरायेदारों व संदिग्ध लोगों का सत्यापन किया गया।

मकान मालिकों के विरुद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने के बारे में उत्तराखंड पुलिस अधिनियम अंतर्गत कुल 25 चालान 2,50,000 रुपये का जुर्माना न्यायालय के चालान किए गए। 30 अन्य संदिग्ध का पुलिस अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई कर 75 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

एक वारंटी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान में न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंट के निष्पादन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते कोतवाली की हरबर्टपुर पुलिस चौकी इंचार्ज विनय मित्तल ने ग्राम आसनबाग हरबर्टपुर से वारंटी मोनू निवासी आसनबाग को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- रिस्पना नदी के फ्लड जोन में आए सैकड़ों घरों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, NGT ने दिए धवस्तीकरण के दिए निर्देश

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर