फिल्म तड़प की शूटिंग के लिए अभिनेता अहान शेट्टी पहुंचे मसूरी
तमिल फिल्म आरएक्स 100 की रिमेक फिल्म तड़प की शूटिंग मसूरी में शुरू हो गई है। फ़िल्म में अभिनेत्री तारा सुतारिया अहम भूमिका में हैं। जबकि इसी फिल्म के जरिये अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 26 Nov 2020 10:52 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। तमिल फिल्म आरएक्स 100 की रिमेक फिल्म तड़प की शूटिंग मसूरी में शुरू हो गई है। फ़िल्म में अभिनेत्री तारा सुतारिया अहम भूमिका में हैं। जबकि इसी फिल्म के जरिये अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए यहां मसूरी में पहुंच चुके हैं, जबकि तारा शुक्रवार को टीम का हिस्सा बनेगी। मसूरी के अलावा ऋषिकेश में भी फिल्म की शूटिंग होगी। इससे पहले फिल्म के पहले चरण की शूटिंग फरवरी में हो चुकी है।
शूटिंग के लिहाज से बॉलीवुड की पसंद बन रहे दून में एक बार फिर सितारों का मेला लगेगा। फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग के लिए अभिनेता शाहिद कपूर, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और ‘तड़प’ की शूटिंग के लिए अभिनेता अहान शेट्टी और अभिनेत्री तारा सुतारिया एक बार फिर देहरादून आ रहे हैं। अभिनेता अहान शेट्टी गुरुवार सुबह मसूरी पहुंचे और फिल्म ‘तड़प’ की शूटिंग में हिस्सा लेंगे। जबकि अभिनेत्री तारा सुतारिया 27 नवंबर और अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर 28 नवंबर को दून पहुंचेंगे।
तमिल फिल्म ‘आरएक्स-100’ की रीमेक ‘तड़प’ की पहले चरण की शूटिंग फरवरी में देहरादून और मसूरी में हुई थी। इसके बाद टीम वापस लौट मुंबई लौट गई थी। इस फिल्म के जरिये अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेत्री तारा सुतारिया भी अहम भूमिका में हैं। तारा तीसरी बार देहरादून आ रही हैं। फिल्म की शूटिंग मसूरी, देहरादून और ऋषिकेश में होगी। वहीं, क्रिकेट खिलाड़ी के जीवन पर बन रही फिल्म ‘जर्सी’ के दूसरे चरण की शूटिंग 28 नवंबर से देहरादून में होगी। फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर एक क्रिकेट खिलाड़ी की भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: आवाज की खनक: मैथिली ने दी गढ़वाली मांगल गीत को आवाज, तेजी से हो रहा वायरलअभिनेत्री शिवांगी जोशी को दादा साहेब फाल्के अवार्ड
धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभा रही दून निवासी अभिनेत्री शिवांगी जोशी को दादा साहेब फाल्के अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का खिताब दिया गया है। बुधवार को मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में शिवांगी को यह अवार्ड दिया गया है। अवार्ड मिलने के बाद जागरण से बातचीत में शिवांगी ने कहा कि पुरस्कार भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। शिवांगी ने उम्मीद जताई कि दर्शकों को आगे भी उनका काम पसंद आएगा।
यह भी पढ़ें: इंडियाज बेस्ट डांस्टर में अपनी छाप छोड़ने वाले अमन बोले, ये मंच आगे बढ़ने को हमेशा करेगा प्रेरित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।