Move to Jagran APP

Rishikesh पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा, गंगा दर्शन और पूजन किया, लोगों से गंगा को स्वच्छ बनाकर रखने की अपील की

बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा गंगा दर्शन और पूजन के लिए सोमवार की सुबह त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने श्री रघुनाथ मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत की। समस्त समाज से गंगा को स्वच्छ बनाकर रखने की अपील की।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 08 May 2023 02:47 PM (IST)
Hero Image
अभिनेता संजय मिश्रा गंगा की दर्शन और पूजा करने ऋषिकेश पहुंचे।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा गंगा दर्शन और पूजन के लिए सोमवार की सुबह त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने श्री रघुनाथ मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत की।

अभिनेता संजय मिश्रा ने ऋषिकेश पहुंचने पर तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज और अन्य संतों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान ऋषि कुमारों ने वेद मंत्रों के साथ उनका स्वागत किया।

अभिनेता ने मां गंगा का दूध से कराया अभिषेक

भोर में महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने रघुनाथ मंदिर त्रिवेणी घाट में उनकी पारिवारिक पूजा करा कर मां गंगा का दूध से अभिषेक कराया।

लोगों से गंगा को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की

संजय मिश्रा ने बताया कि तीर्थ नगरी से मैं संतों का आशीर्वाद लेकर जा रहा हूं। उन्होंने समस्त समाज से अपील की कि गंगा को स्वच्छ बनाकर रखें। गंगा के किनारे पौधारोपण करें। इस कलिकाल में गंगा ही साक्षात प्रमाण है। मुझे मां गंगा ने बुलाया और मेरे परिवार को मां गंगा ने आशीर्वाद दिया।

भारतीय सिनेमा जगत में हास्य और चरित्र अभिनेता के रूप में संजय की पहचान

संजय मिश्रा भारतीय सिनेमा जगत में हास्य और चरित्र अभिनेता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं। इन्होंने अधिकतर हिन्दी फिल्मों तथा टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया है।

वर्ष 2015 में इन्हें आंखों देखी के लिए उन्हें फिल्म फेयर क्रिटिक अवार्ड फार बेस्ट एक्टर से नवाजा गया। वह हाल ही में टोटल धमाल में दिखाई दिए।

इस अवसर पर अभिनेता संजय मिश्रा के साथ गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के संरक्षक चंद्रवीर पोखरियाल, गंगा सभा के अध्यक्ष राहुल शर्मा,अभिषेक शर्मा, राम चौबे, दीपक दरगन,आचार्य अजय भट्ट आदि लोग उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।