Move to Jagran APP

अभिनेता सयाजी शिंदे बोले उत्तराखंड में मिलती है आत्मीय शांति

अभि‍नेता सयाजी शिंदे ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर आत्मीय शांति मिलती है। इस दौरान उन्‍होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट में प्रशंसकों के साथ सेल्‍फी खिंचवाई।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 07 Jan 2019 08:45 AM (IST)
Hero Image
अभिनेता सयाजी शिंदे बोले उत्तराखंड में मिलती है आत्मीय शांति
डोईवाला, जेएनएन। तेलुगु, तमिल, मराठी व हिंदी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने वाले सयाजी शिंदे ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर आत्मीय शांति मिलती है। उत्तराखंड धार्मिक, पर्यटन, तीर्थाटन के अलावा फिल्मों के निर्माण आदि की दृष्टि से भी अलौकिक स्थान है। 

'मुंबई से उत्तराखंड के औली में अपनी पत्नी अलका शिंदे व परिवार के साथ तीन दिवसीय प्रवास के बाद शुक्रवार दोपहर जौलीग्रांट एयरपोर्ट में रवाना होने से पूर्व प्रशंसक सुखविंदर सिंह, सुजीत थपलियाल, राधे कृष्ण भट्ट, अजय पांडे व सुधीर मिश्रा आदि के साथ सेल्फी खिंचाई। 

हिंदी व साउथ की फिल्मों में अभिनेता व खलनायक के रूप में जानदार अभिनय से कई नेशनल अवार्ड जीतने वाले सयाजी शिंदे दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय भी है। दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आकर उन्हें वह उनके बच्चों को बहुत ही अच्छा लगा। यहां आकर आत्मीय शांति भी मिली है। उन्होंने बताया कि वह परिवार सहित औली घूमने आए थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड निवासी बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को मिला टाइफा अवार्ड

यह भी पढ़ें: फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग के लिए दून आएंगे शाहिद कपूर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।