अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने परमार्थ निकेतन में की गंगा आरती
परमार्थ निकेतन में गंगा तट पर हिंदी सीरियल बेहद-2 की नायिका जेनिफर विंगेट और उनकी पूरी टीम ने गंगा आरती में सहभाग कर गंगा मां का आर्शीवाद प्राप्त किया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 27 Jan 2020 07:24 AM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। परमार्थ निकेतन में गंगा तट पर हिंदी सीरियल बेहद-2 की नायिका जेनिफर विंगेट और उनकी पूरी टीम ने गंगा आरती में सहभाग कर गंगा मां का आर्शीवाद प्राप्त किया। शुक्रवार को परमार्थ निकेतन में पहुंची हिंदी सीरियल बेहद-2 की नायिका जेनिफर विंगेट ने सीरियल के कुछ दृश्यों को परमार्थ गंगा तट पर फिल्माया गया। इस मौके पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने विदेश से भेजे अपने संदेश में कहा कि आज के युग में सिनेमा और सीरियलों ने अत्यधिक लोकप्रियता और सफलता पायी है।
सिनेमा और सीरियलों के माध्यम से मनोरंजन के साथ भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करना श्रेष्ठ कार्य है। उन्होंने कहा कि समाज में चरित्र, नैतिकता और सदाचार को बढ़ावा देने के लिये श्रेष्ठ कथानकों को दिखाया जाना आवश्यक है। सीरियलों के माध्यम से भारत की बहुआयामी संस्कृति के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाये तो समाज में अद्भुत परिवर्तन हो सकता है। अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने कहा कि इस सीरियल की शूटिंग उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर हुई है। हमें यहां की खूबसूरती और प्रकृति के खजाने को देखने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि वास्तव में उत्तराखंड धरती पर स्वर्ग है।
उत्तराखंड में होगी चित्रांशी की फिल्म की शूटिंग
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में अभिनेत्री चित्रांशी रावत एवं निर्माता-निर्देशक ध्रुव ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान चित्रांशी रावत ने कहा कि वह आगामी मार्च-अप्रैल में उत्तराखंड में हिंदी फीचर फिल्म की शूटिंग करेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुकूल माहौल है। उन्होंने उत्तराखंड की फिल्म नीति की सराहना भी की।
यह भी पढ़ें: मसूरी की हसीन वादियों के दीवाने हुए लव के फंडे फेम शालीन भनोट
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में फिल्म व टीवी सीरियल की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा फिल्म नीति बनाई गई है। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। बड़ी संख्या में यहां फिल्मों व टीवी सीरियलों की शूटिंग हुई है। इस अवसर पर उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: हसीन दिलरुबा की शूटिंग के दौरान ही दूसरी फिल्म की तैयारी कर रही तापसी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।