एसओजी के नाम पर वसूली करने वाले को किया गिरफ्तार
एसओजी के नाम पर रौब गालिब और वसूली करना एक युवक को भारी पड़ गया। रायपुर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।
By Edited By: Updated: Mon, 07 Jan 2019 08:52 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के नाम पर रौब गालिब और वसूली करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक ने एक दुकानदार को उसका चोरी हुआ मोबाइल वापस दिलाने के नाम पर 25 हजार रुपये मांगे थे और कहा कि उसकी एसओजी में अच्छी जान-पहचान है। मामला पुलिस मुख्यालय के संज्ञान में आने के बाद हरकत में आई रायपुर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।
बीते 26 दिसंबर को अमन थपलियाल निवासी बैंक कॉलोनी अजबपुर ने डीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था से मुलाकात कर मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। उनका कहना था कि बालावाला में उनकी मोबाइल की दुकान है। 24 दिसंबर को उनके स्टोर से कीमती मोबाइल चोरी हो गया।उत्तराखंड पुलिस के एप पर इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई। इस बीच उसके एक परिचित ने योगेश नाम के एक शख्स से मिलाया। योगेश ने बताया वह एक मोबाइल कंपनी में काम करता है। उसके एसओजी से अच्छे संपर्क हैं और उसके मोबाइल को ट्रेस कराकर जल्द उसे वापस कर देगा। कुछ दिन पहले योगेश ने बताया कि उसे फोन मिल गया है, लेकिन एसओजी मोबाइल सौंपने के लिए 25 हजार रुपये मांग रही है।
वहीं डीजी अशोक कुमार ने बताया कि जाच में पाया गया कि योगेश ने द्वारा उत्तरकाशी एसओजी में तैनात एक कांस्टेबिल की मदद से फोन बरामद करा लिया था। लेकिन, पिछले एक महीने से मोबाइल योगेश ने अपने पास रखा था, जिसे अमन को सौंपने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। योगेश पुत्र राधेश्याम निवासी पार्क रोड गाधीग्राम को रायपुर पुलिस ने शनिवार को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।यह भी पढ़ें: यहां जमीन के नाम पर हर दो दिन में लुट रहे तीन लोग, जानिए
यह भी पढ़ें: पॉलिसी अपडेट के नाम पर पंद्रह लाख ठगे, एक गिरफ्तारयह भी पढ़ें: ऑनलाइन शापिंग कर चिकित्सक को लगाई 80 हजार की चपत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।