Move to Jagran APP

ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के लिए जिलों से मांगे गए प्रस्ताव, लोक निर्माण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को भेजे पत्र

Uttarakhand News राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर उनके ब्लैक स्पाट दुरुस्त करने के संबंध में सड़क सुरक्षा समिति के जरिये बजट की मांग करने को कहा है। इस पहल का उद्देश्य ब्लैक स्पाट पर यातायात को सुरक्षित बनाना और दुर्घटनाओं को रोकना है।

By Vikas gusain Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 10 Nov 2024 11:49 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
राज्य ब्यूरो, देहरादून। राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग अब सभी ब्लैक स्पाट में यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। इस कड़ी में विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर उनके ब्लैक स्पाट दुरुस्त करने के संबंध में सड़क सुरक्षा समिति के जरिये बजट की मांग करने को कहा है।

प्रदेश में पांच वर्ष पूर्व विभाग ने 174 ब्लैक स्पाट चिह्नित किए थे। ब्लैक स्पाट वह स्थान होते हैं, जहां एक से अधिक बार वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी हों और पांच से अधिक व्यक्तियों की मौत हुई है। इनको दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई। इनमें अभी तक 129 ब्लैक स्पाट ठीक कर दिए गए हैं।

यद्यपि, इनमें से कुछ ब्लैक स्पाट ऐसे हैं, जहां अभी वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं। साथ ही बीते वर्षों में नए ब्लैक स्पाट भी बने हैं। इस समय लोक निर्माण विभाग ने इनको ठीक करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजे हैं।

पत्र में कहा गया है कि सभी जिलाधिकारी अपने यहां ब्लैक स्पाट का निरीक्षण करने के साथ ही इनकी संख्या चिह्नित कर लें। इनको ठीक करने के आगणन तैयार कर लें और इसके बाद जिला सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से इसका प्रस्ताव भेजा जाए ताकि बजट स्वीकृत किया जा सके। लोक निर्माण विभाग अपर सचिव धीराज गर्ब्याल ने बताया कि सचिव ने जिलों को इस संबंध में तेजी से कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

देवराणा मेले को राजकीय मेला घोषित करे सरकार

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर जोशी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उत्तरकाशी जिले के नौगांव में होने वाले वार्षिक देवराणा मेले को राजकीय मेला घोषित किया जाए।

उन्होंने कहा कि रंवाई क्षेत्र के 70 गांवों के निवासियों द्वारा मनाए जाने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इसके साथ उन्होंने दिसंबर में होने वाले प्रसिद्ध ठाउड़ा मेले में आने का निमंत्रण भी मुख्यमंत्री को दिया। प्रतिनिधिमंडल में भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी अंशुल चावला, संजय थपलियाल, टाउड़ा मेला समिति के अध्यक्ष कुंदन चौहान शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: यूपी में अब बिजली चोरों के खिलाफ चलेगा अभियान, योगी सरकार के मंत्री ने दिए निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।