देहरादून में डेंगू की रोकथाम को लेकर प्रशासन का महाअभियान, 33 अफसरों को सौंपी गई जिम्मेदारी; देनी होगी दैनिक रिपोर्ट
बारिश का मौसम आते ही डेंगू मच्छर पनपने का खतरा भी अधिक हो जाता है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने महाअभियान चलाया है। जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों को निगरानी के लिए अलग-अलग वार्ड आवंटित किए हैं। ये अधिकारी नियंत्रण कार्यों की दैनिक रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। गृह भ्रमण के दौरान प्रत्येक कार्मिक लार्वा पनपने वाले संवेदनशील क्षेत्रों में सफाई करवाएंगे और स्थानीय निवासियों को जागरूक भी किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, देहरादून। वर्षाकाल में डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने महाअभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। विशेषकर डेंगू रोकथाम के कार्यों की धरातलीय निगरानी के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाधिकारी सोनिका ने 33 अधिकारियों को निगरानी के लिए अलग-अलग वार्ड आवंटित किए हैं। ये अधिकारी नियंत्रण कार्यों की दैनिक रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।
जिलाधिकारी सोनिका ने शनिवार को आदेश जारी कर कहा कि डेंगू नियंत्रण महाअभियान के दौरान प्रत्येक आशा कार्यकर्ती, आशा फैसिलिटेटर, कम्युनिटी हैल्थ आफिसर, नगर निगम सैनेट्री सुपरवाइजर, डेंगू वालिंटियर अपने निर्धारित क्षेत्रों में प्रतिदिन 50 घरों में डेंगू निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे।
पानी वाली जगहों पर लार्वीसाइड का छिड़काव
गृह भ्रमण के दौरान प्रत्येक कार्मिक लार्वा पनपने वाले संवेदनशील क्षेत्रों में सफाई करवाएंगे और स्थानीय निवासियों को जागरूक भी किया जाएगा। जिन स्थानों से पानी नहीं हटवाया जा सकता, उन स्थानों पर लार्वीसाइड का छिड़काव करना होगा।
हर दिन सुपरवाईजर को करेगी प्रेषित
इसके अलावा टीम डेंगू से बचाव को प्रचार-प्रसार संबंधी सामग्री वितरित करेगी और दैनिक गतिविधियों को निर्धारित प्रारूप में प्रश्नोत्तरी के हिसाब से भरकर प्रत्येक दिन अपने सुपरवाईजर को प्रेषित करेगी।जिला स्तरीय अधिकारी भी अपने अपने क्षेत्रों की निगरानी करते हुए दैनिक रूप से सूचित करेंगे। समस्त सूचना दैनिक रूप से जिला डेंगू कंट्रोल रूम एवं जिला आइडीएसपी टीम संकलित करेगी, जिसे जिलाधिकारी तथा राज्य स्तर को प्रेषित किया जाएगा। इन सभी कार्यवाही के लिए डा राजीव दीक्षित और डा कैलाश गुंज्याल नोडल अधिकारी होगें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इस तरह बांटे गए वार्ड
- वार्ड संख्या 01 से 03 सहायक श्रमायुक्त धर्मराज, 04 से 06 सहायक गन्ना आयुक्त आशीष नेगी, 07 से 9 मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, 10 से 12 मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, 13 से 15 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र विराटिया,
- 16 से 18 जिला पर्यटन अधिकारी सुशील मोहन नोटियाल, 19 से 21 सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बीसी नेगी, 22 से 24 जिला खाद्य अभिहित अधिकारी पीएस जोशी, 25 से 27 सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूनम चमोली, 28 से 30 जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान, 31 से 33 सचिव मंडी समिति विजय थपलियाल
- 34 से 36 जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला, 37 से 39 जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, 40 से 42 जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा जंगपांगी, 43 से 45 जिला होम्योपैथिक अधिकारी स्नेहलता रतूड़ी, 46 से 48 जिला मत्स्य अधिकारी मनीष नवानी
- 49 से 51 क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह, 52 से 54 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीपी बिष्ट, 55 से 57 जिला पर्यटन अधिकारी सुशील मोहन नोटियाल, 58 से 60 निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, 61 से 63 जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, 64 से 66 अधि. अभि. ग्रामीण निर्माण विभाग अनिल कुमार,
- 67 से 69 अधि.अभि लघु सिंचाई विनय कुमार, 70 से 72 जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत गिरि, 73 से 75 जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह, 76 से 78 जिला उद्यान अधिकारी एमपी शाही, 79 से 81 जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेंद्र कुमार, 82 से 84 संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी, 85 से 87 मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विद्यासागर कापड़ी,
- 88 से 90 उप प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग अनिल कुमार गुप्ता, 91 से 93 अधि अभि पेयजल जीतमणी बैलवाल, 94 से 96 जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, 97 से 100 अधि. अभि एमडीडीए एचसीएस राणा।