इलेक्शन मोड में आया प्रशासन, राजनीतिक दलों के होर्डिंग और बैनर हटाने का काम शुरू
जिलाधिकारी के निर्देश जारी होने के बाद नगर निगम की टीम ने पुलिस की मदद से मुख्य मार्गों से राजनीतिक दलों के होर्डिंग और बैनर हटाने का काम शुरू कर दिया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 11 Mar 2019 04:00 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद सोमवार से संहिता के पालन को लेकर संबंधित विभाग इलेक्शन मोड में आ गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश जारी होने के बाद नगर निगम की टीम ने पुलिस की मदद से मुख्य मार्गों से राजनीतिक दलों के होर्डिंग और बैनर हटाने का काम शुरू कर दिया है।
लोकसभा निर्वाचन को लेकर डीएम एसए मुरूगेशन ने राजनीतिक दलों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने आचार संहिता के पालन करने और कराने में सहयोग मांगा। कहा विकास योजनाओं के सभी बोर्ड, बैनर और पोस्टर हटाए जा रहे हैं।अल्मोड़ा में प्रशासन प्रचार सामग्री को हटाने में जुटा
रविवार की देर शाम आचार संहिता लागू होने के बाद सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई प्रचार व योजनाओं से जुड़ी सामग्री हो हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर पालिका के ईओ श्याम सुंदर के नेतृत्व में पालिका की टीम माल रोड से लक्ष्मेश्वर, सरकारी की आली, पांडेखोला, खोल्टा, खत्याड़ी, बेस व अन्य अनेक इलाकों में इस तरह की सामग्री के हटाने का कार्य कर रही है। जिले की छह विधानसभाओं में भी स्थानीय प्रशासन इस तरह की सामग्री को हटाने में जुट गया है।
पिथौरागढ़ हटायी गई
लोक सभा सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता प्राभावी होने पर जिला मुख्यालय में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की लगाई गई होर्डिंग को हटाया जा रहा है। गुप्ता तिराहा पर जिलाधिकारी डा विजय कुमार जोगडंडे के निर्देशन पर सुबह 11 बजे से नगर में लगे होर्डिंग हटाने का कार्य शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से महासमर का आगाज, 11 अप्रैल को होगा मतदानयह भी पढ़ें: कांग्रेस ने अब स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी के पाले में डाली गेंद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।