एसजीआरआर में साढ़े छह सौ सीटों को 25 सौ आवेदन, जल्द होगी मेरिट लिस्ट जारी
श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में बीए और बीएससी प्रथम वर्ष की 640 सीटों के लिए 2512 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।
By Edited By: Updated: Tue, 25 Jun 2019 02:39 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में बीए और बीएससी प्रथम वर्ष की 640 सीटों के लिए 2512 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून सोमवार निर्धारित थी। एक-दो दिन के भीतर पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वीए बोड़ाई ने बताया कि कॉलेज में बीए में 290, जबकि बीएससी में 350 सीटें निर्धारित हैं। ऐसे में करीब एक सीट के लिए चार छात्रों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि बीए और बीएससी के लिए तीन मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन छात्रों का नाम पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट में नहीं आ पाया उन्हें तीसरी मेरिट लिस्ट में जगह मिल सकती है। इसलिए मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राओं को दाखिले के लिए सूचित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एमए एवं एमएससी की प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ कर दी गई है। हालांकि स्नातकोत्तर कक्षाओं के अभी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन फिर भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रायपुर कॉलेज में प्रवेश प्रकिया शुरू राजकीय महाविद्यालय रायपुर में चालू शिक्षा सत्र में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है।
सोमवार को पहले दिन 40 छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भरे। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑफलाइन ही आवेदन की व्यवस्था की गई है। किसी की कार्य दिवस में छात्र-छात्राएं महाविद्यालय से प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक निर्धारित की गई है।
स्नातक में हिन्दी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, अंग्रेजी, शिक्षा शास्त्र और सैन्य विज्ञान में प्रति विषय 120 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। इसी प्रकार बीकॉम में 160 सीटें और बीएससी में जेडबीसी, पीसीएम और गृह विज्ञान प्रत्येक में 60-60 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। स्नातकोत्तर की कक्षाओं में हिन्दी, शिक्षाशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान प्रति विषय में 30-30 सीटें हैं।
डीबीएस में 30 जून तक बढ़ी तिथि डीबीएस पीजी कॉलेज में स्नातक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन की तिथि 25 जून तक निर्धारित थी। सोमवार तक प्रवेश के लिए बीए एवं बीएससी में 2820 ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके थे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीसी पांडे ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में 270 सीट और बीएससी में 520 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है। अभी तक 2800 से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं जबकि पांच दिन और शेष हैं।
एक जुलाई के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। डीएवी में त्रुटि सुधार का मौका डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक में बीए, बीएससी और बीकॉम में दाखिले के लिए आवेदन की सोमवार को अंतिम तिथि थी। मंगलवार और बुधवार को छात्र-छात्राओं को आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का मौका दिया गया है। 27 जून के बाद पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने कहा कि स्नातक में करीब चार हजार सीटों के लिए कितने छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है इसकी गणना मंगलवार को होगी। एमकेपी में 30 जून तक करें आवेदन एमकेपी पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम की 995 सीटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित है। कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. साधना गुप्ता ने बताया कि सोमवार तक 1420 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में बीए में 575 सीटें निर्धारित हैं, जबकि बीएससी में 120 और बीकॉम में 300 सीटों पर दाखिले होंगे।
सोमवार तक बीए प्रथम वर्ष के लिए 869, बीएससी के लिए 250 और बीकॉम के लिए 351 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। एक जुलाई के बाद पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सवर्ण आरक्षण पर जल्द फैसला उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिले और नौकरी के लिए 10 फीसद सवर्ण आरक्षण (ईडब्ल्यूएस) लागू करने को लेकर प्रदेश सरकार एक-दो दिन में निर्णय ले सकती है। सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में सवर्ण आरक्षण लागू करने को लेकर दुविधा बनी हुई है।
10 फीसद सवर्ण आरक्षण लागू होने के बाद दून के चार बड़े कॉलेज डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर और एमकेपी में बीए, बीएससी-बीकॉम प्रथम वर्ष में करीब 1200 सीटों का इजाफा हो सकता है।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।