Collage Admission 2024: उत्तराखंड के कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, मेरिट लिस्ट भी तैयार
Admission 2024 राजकीय महाविद्यालयों में बीए बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिसके लिए कालेज प्रशासन ने छात्र छात्राओं की वरियता सूची बना दी है। जिन छात्र छात्राओं ने प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है उनको कालेज प्रशासन ने सूचना भी भेजी है। महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मेरिट लिस्ट भी बना दी गयी है।
जागरण संवाददाता, विकासनगर। राजकीय महाविद्यालयों में बीए, बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिसके लिए कालेज प्रशासन ने छात्र छात्राओं की वरियता सूची बना दी है। जिन छात्र छात्राओं ने प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है, उनको कालेज प्रशासन ने सूचना भी भेजी है।
बना दी गयी है मेरिट लिस्ट
वीर शहीद केसरीचंद राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय चकराता की मीडिया प्रभारी डा. दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मेरिट लिस्ट भी बना दी गयी है। बीए, बीएससी में जितनी सीटें होगी, उसी के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। वहीं चकराता महाविद्यालय में भी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
प्राचार्य डा. आशुतोष शरण ने बताया कि श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में बीए व बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिसके लिए वरीयता सूची बना दी गई है और सभी छात्र-छात्राएं जिन्होंने प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है, उनको ईमेल से सूचना भेज दी गई है।अब छात्र स्वयं अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि लेकर महाविद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपना प्रवेश करा सकते हैं। महाविद्यालय में प्रवेश समिति गठित कर दी गई है। छात्र प्रवेश संबंधी अपनी सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रवेश समिति से बातचीत कर सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।