Move to Jagran APP

मंत्री बनने के बाद तीर्थनगरी पहुंचते ही सांसद ने कर दिया बड़ा एलान, दो पैकेज में पूरा होगा ऋषिकेश बाईपास का काम

उत्तराखंड की अल्मोड़ा सीट से सांसद अजय टम्टा को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री बनाया गया है। मंत्री अजय टम्टा वीरवार को ऋषिकेश पहुंचे। यहां उनका स्वागत क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तथा कार्यकर्ताओं ने किया। इस दौरान सांसद ने बताया कि ऋषिकेश बाईपास का निर्माण दो पैकेज में पूरा होगा। इसके लिए भारत सरकार को डीपीआर भेज दी गई है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Published: Thu, 04 Jul 2024 08:29 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 08:29 PM (IST)
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तथा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री व अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद अजय टम्टा के प्रथम बार तीर्थनगरी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। 

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने ऋषिकेश तथा गढ़वाल क्षेत्र से जुड़े राष्ट्रीय राजमार्ग संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी दूरस्थ गांवों तक सड़कों की पहुंच बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है।

गुरुवार को आदर्श नगर स्थित विद्यालय में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तथा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री का लगभग सात करोड़ की लागत से श्यामपुर फाटक का चौड़ीकरण एवं वैली ब्रिज का निर्माण करने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री से ऋषिकेश बाईपास मार्ग का निर्माण शीघ्र आरंभ कराने का अनुरोध किया।

केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि ऋषिकेश बाईपास का निर्माण दो पैकेज में पूरा किया जाएगा। इन दोनों पैकेज में कुल लंबाई 17.88 किमी प्रस्तावित है। बताया कि पैकेज-1 में नेपाली फार्म से श्यामपुर रेलवे क्रासिंग, नटराज चौक होते हुए ढालवाला टी-जंक्शन तक 10.88 किमी लम्बाई में एलिवेटेड फोरलेन राजमार्ग प्रस्तावित है, जिसकी लागत 1445.66 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि इसकी डीपीआर भारत सरकार को भेजी गयी है।

वहीं पैकेज-2 में ढालवाला टी-जंक्शन से ब्रह्मपुरी तक कुल 7.00 किमी लंबाई में प्रस्तावित है, जिसमें पांच टनल लंबाई 1.45 किमी (750 मीटर, 100 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर) टू-लेन पक्की पटरी सहित बनाई जाएगी। इसकी अनुमानित लागत 700.00 करोड़ रुपये प्राविधानित है। 

उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रस्तावित कार्यों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इस योजना के धरातल पर उतरने के बाद ऋषिकेश में जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।

इस मौके पर निवर्तमान मेयर अनिता ममगाई, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चंद्रभान सिंह, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: समय रहते चेते नहीं, अब Nainital में भूस्खलन रोकथाम को तिरपाल का सहारा; आवासीय भवनों पर मडराया संकट

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: मानसून तबाही मचाने को तैयार, अगले तीन दिन भारी वर्षा का अलर्ट, पहाड़ में भूस्खलन और बाढ़ की चेतावनी जारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.