उत्तराखंड में पांच अपर शिक्षा निदेशकों को मिली नई तैनाती, दो महीने से था इंतजार
उत्तराखंड में पांच अपर शिक्षा निदेशकों को पदोन्नति के दो महीने बाद आखिरकार नई तैनाती मिल गई है। आशा रानी पैन्यूली को एससीईआरटी में अपर निदेशक और रघुनाथ लाल आर्य को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में अपर निदेशक बनाया गया है। वहीं डॉ. मुकुल कुमार सती को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अपर निदेशक का पदभार सौंपा गया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किए।
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। शासन ने पदोन्नत किए गए पांच अपर शिक्षा निदेशकों को दो माह से अधिक समय के बाद नई तैनाती दी है। आशा रानी पैन्यूली को एससीईआरटी में अपर निदेशक और रघुनाथ लाल आर्य को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में अपर निदेशक बनाया गया है।
वहीं, डॉ मुकुल कुमार सती को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अपर निदेशक का पदभार सौंपा गया है। डॉ सती वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा निदेशक पद का प्रभार भी संभाल रहे हैं। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किए।
शिक्षा विभाग में पांच संयुक्त शिक्षा निदेशकों को डीपीसी के बाद 29 अगस्त, 2024 को अपर निदेशक पद पर पदोन्नत किया गया था। पदोन्नत अपर निदेशकों को अपने कार्यस्थलों पर ही कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही आदेश में यह भी कहा गया था कि नई तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
नई तैनाती आदेश जारी करने में शासन ने आदेश जारी करने में दो माह से अधिक का समय लिया। पदोन्नत पांच अपर निदेशकों में वरिष्ठतम अपर निदेशक आशारानी पैन्यूली को एससीईआरटी में तैनाती दी गई है।
अपर निदेशक रघुनाथ लाल आर्य वर्तमान में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में कार्यरत हैं। उन्हें वहीं अपर निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिक्षा महानिदेशालय में तैनात अपर निदेशक अंबादत्त बलोदी को कुमाऊं मंडल में माध्यमिक शिक्षा अपर निदेशक और प्रारंभिक शिक्षा अपर निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में तैनात डा मुकुल कुमार सती को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अपर निदेशक पद पर तैनाती दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।