Move to Jagran APP

दून अस्पताल की इमरजेंसी से पकड़ा दलाल, पढ़िए पूरी खबर

दून अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी में घूम रहे एक निजी अस्पताल के एजेंट को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

By Edited By: Updated: Mon, 18 Mar 2019 09:00 PM (IST)
Hero Image
दून अस्पताल की इमरजेंसी से पकड़ा दलाल, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून, जेएनएन। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में एजेंटों का मकड़जाल तेजी से फैल रहा है। यह लोग मरीजों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। रविवार रात अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी में घूम रहे एक निजी अस्पताल के एजेंट को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। 

बता दें, अस्पताल की इमरजेंसी में कई निजी अस्पतालों के एजेंट मरीजों की फिराक में रहते हैं। यह लोग मरीज व उनके तिमारदारों को निजी अस्पताल में जाने के लिए प्रेरित करते हैं। फिर मरीज के रेफर होने पर बहला फुसलाकर किसी एक अस्पताल में छोड़ देते हैं, जहा उसका आर्थिक शोषण होता है। इन निजी अस्पतालों से एजेंटों को प्रत्येक मरीज का दो से पाच हजार रुपये कमीशन मिलता है।

इस सिंडिकेट को ध्वस्त करना अस्पताल प्रशासन के लिए भी चुनौती बना हुआ है। लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, पर इन पर लगाम नहीं लग पा रही है। पिछले साल जून में इसे लेकर जमकर मारपीट हुई थी। अस्पताल के बाहर मरीज को लेकर हुए विवाद में एक प्राइवेट एंबुलेंस चालक पर चाकुओं से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। 

निजी अस्पतालों के कथित एजेंट उसे लहुलूहान कर भाग खड़े हुए। इससे पूर्व भी इनके बीच कई बार मरीज को लेकर मारपीट हुई है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि उक्त व्यक्ति गांधीग्राम का रहने वाला है और एक निजी अस्पताल में काम करता है। इमरजेंसी में होने की वजह पूछने पर वह बहानेबाजी करने लगा। जिस पर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। इधर, पुलिस ने अभी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: घर के बाहर कुत्ते को टहला रही महिला की चेन लूटकर भागे बाइक सवार

यह भी पढ़ें: नशे के इंजेक्शन न देने पर साथियों ने मारी गोली, घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।