Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Diwali पर उत्‍तराखंड के इन छह शहरों में होगी हवा की सेहत की निगरानी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किए आदेश

Air Pollution In Diwali दीपावली पर वायु की गुणवत्ता की निगरानी के लिए उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है। उम्मीद है कि सोमवार या मंगलवार से निगरानी शुरू कर दी जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Mon, 17 Oct 2022 09:36 AM (IST)
Hero Image
Air pollution in Diwali : दीपावली पर होगी वायु की गुणवत्ता की निगरानी।

सुमन सेमवाल, देहरादून : Air pollution in Diwali : दीपावली पर वायु की गुणवत्ता की निगरानी के लिए उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है।

बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को दीपावली के छह या सात दिन पहले से और सात दिन बाद तक वायु की गुणवत्ता की निगरानी करने का आदेश जारी किया है। उम्मीद है कि सोमवार या मंगलवार से निगरानी शुरू कर दी जाएगी।

की जाएगी थर्ड पार्टी मानिटरिंग (निगरानी)

उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव सुबुद्धि के अनुसार, देहरादून समेत प्रदेश में सात स्थानों पर वायु की गुणवत्ता की थर्ड पार्टी मानिटरिंग (निगरानी) की जाएगी।

दीपावली पर पटाखों का शोर कितने डेसिबल तक जा रहा है, इसके लिए 36 जगह ध्वनि प्रदूषण की निगरानी की जाएगी। वायु की गुणवत्ता की निगरानी संबंधित अवधि में 24 घंटे की जाएगी। ध्वनि प्रदूषण की निगरानी दीपावली से पहले किसी एक दिन और दीपावली के दिन शाम को छह बजे से रात 12 बजे तक की जाएगी।

इन शहरों में की जाएगी वायु की गुणवत्ता की निगरानी

  • देहरादून (दो जगह)
  • ऋषिकेश
  • हरिद्वार
  • काशीपुर
  • रुद्रपुर
  • हल्द्वानी

वायु की गुणवत्ता की जांच में शामिल पैरामीटर

  • एसओटू (सल्फर डाईआक्साइड)
  • एनओएक्स (नाइट्रोजन डाईआक्साइड)
  • पीएम-10 व पीएम-2.5
  • मेटल (पीएम-10 में), लैड, निकिल, आर्सेनिक
  • मेटल (2.5 में), एल्यूमिनियम, बोरियम, आयरन

यह भी पढ़ें : Diwali 2022 : यहां तिब्बत विजय का उत्सव है दिवाली, पटाखे नहीं सूखी लकड़ी के छोटे गठ्ठर जलाकर लोग मचाते हैं धूम

एक्यूआइ इस तरह बताता है हवा का हाल

  • शून्य से 50, अच्छा
  • 51 से 100, संतोषजनक
  • 101 से 200, मध्यम श्रेणी
  • 201 से 300, बुरी स्थिति
  • 301 से 400, बहुत बुरी स्थिति
  • 401 व अधिक, गंभीर स्थिति

पिछली दीपावली में दून में इस तरह बढ़ा था वायु प्रदुषण (एक्यूआइ में)

  • तिथि, नेहरू कालोनी, घंटाघर
  • 28 अक्टूबर, 110, 159
  • 29 अक्टूबर, 107, 167
  • 30 अक्टूबर, 123, 190
  • 31 अक्टूबर, 110, 130
  • 01 नवंबर, 111, 126
  • 02 नवंबर, 119, 150
  • 03 नवंबर, 154, 214 (छोटी दीपावली)
  • 04 नवंबर, 306, 348 (दीपावली)
  • 05 नवंबर, 262, 306

एयर क्वालिटी इंडेक्स पर मापी जाएगी गुणवत्ता

विभिन्न पैरामीटर पर वायु की गुणवत्ता की निगरानी के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) निकाला जाएगा। इसके आधार पर तय किया जाता है कि दीपावली से पहले, दीपावली के दिन व इसके बाद हवा की गुणवत्ता एक्यूआइ में कहां पाई गई या स्वास्थ्य के लिए कितनी घातक साबित हुई।