Air Quality Index: आज से उत्तराखंड के 13 शहरों में होगी वायु प्रदूषण की निगरानी, देहरादून में तीन स्थान पर लगे गेज
Air Quality Index उत्तराखंड में वायु प्रदूषण की निगरानी के लिए 13 शहरों में थर्ड पार्टी मॉनिटरिंग शुरू हो गई है। अगले कुछ दिनों में एक्यूआइ में वृद्धि होने की आशंका है। जिससे सांस संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। दीपावली से पहले और बाद में वायु प्रदूषण की स्थिति परखी जाएगी। देहरादून नैनीताल समेत अन्य प्रमुख शहरों में यह निगरानी 15 दिन तक होगी।
दून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में प्रभावित होने लगी हवा की गुणवत्ता
मौसम का मिजाज बदला
वातावरण में नमी बढ़ने से हवा की गुणवत्ता प्रभावित
यह भी पढ़ें- Weather Update: कमजोर चक्रवात के असर से उत्तराखंड से ठंड गायब, दिवाली के बाद ही बदलेगा मौसम
करीब पांच दिन पूर्व दून में एक्यूआइ 100 से कम था, जबकि पांच दिनों में 150 के आसपास दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में सांस संबंधी रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को दून की आबोहवा तकलीफ दे सकती है। आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा होने की आशंका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आने वाले दिनों में एक्यूआइ में और इजाफा होने की आशंका
यह है एक्यूआइ के मानक
-
0-50, अच्छा -
51-100, संतोषजनक -
101-200, मध्यम बुरा -
201-300, बुरा -
301-400, बहुत बुरा -
401-500, अति गंभीर