Air Quality Index: दीपावली से पहले दून की आबोहवा संतोषजनक, उत्तराखंड के 13 शहरों में 24 घंटे थर्ड पार्टी मानिटरिंग शुरू
Air Quality Index उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दून समेत उत्तराखंड के 13 शहरों में एक्यूआइ की 24 घंटे थर्ड पार्टी मानिटरिंग शुरू कर दी है। वहीं दिवाली खुशियों का त्योहार है लेकिन प्रदूषण और शोर सेहत के लिए खतरा बन सकता है। जानिए कैसे आप दिवाली को सुरक्षित और स्वस्थ तरीके से मना सकते हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून । Dehradun AQI: दून में दीपावली से पहले फिलहाल हवा की गुणवत्ता संतोषजनक है। बीच में कुछ दिन शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स ऊपर चला गया था, जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। बीते दो दिन से एक्यूआइ 100 से काफी नीचे है। हालांकि, सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है और खासकर दीपावली के दौरान दून की आबोहवा में 'जहर' घुल जाता है।
उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दून समेत 13 शहरों में एक्यूआइ की 24 घंटे थर्ड पार्टी मानिटरिंग शुरू कर दी है। इस तरह दीपावली से पहले और बाद में विभिन्न स्थानों पर वायु प्रदूषण की स्थिति परखी जाएगी।
मैदानी क्षेत्रों में हर वर्ष हवा की गुणवत्ता प्रभावित
मौसम सर्द होने के साथ ही दून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में हर वर्ष हवा की गुणवत्ता प्रभावित होती है। एक ओर धुंध बढ़ने के कारण दिन में पीएम 2.5 और पीएम 10 के कण वायुमंडल में ही तैरते रहते हैं। भले अभी मौसम शुष्क है, लेकिन दून में निर्माण कार्यों के चलते अक्सर ही वायु की गुणवत्ता चिंताजनक हो जाती है। इसी क्रम में कुछ दिन पूर्व दून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 150 से अधिक पहुंच गया था। जो कि सांस के रोगियों के लिए हानिकारक है।यह भी पढ़ें- Uttarakhand Crime: दसवीं की टॉपर छात्रा का अपहरण कर रचाई शादी, लगातार करता रहा दुष्कर्म; गर्भवती होने पर पीटाहालांकि, बीते दो दिन से गुणवत्ता में सुधार हुआ है और आंकड़े संतोषजनक हैं। हालांकि, अगले कुछ दिनों में एक्यूआइ में वृद्धि होने की आशंका है। जिससे सांस संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। मौसम सर्द होने के साथ वातावरण में नमी बढ़ने से हवा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। अब दीपावली से एक सप्ताह पूर्व और एक सप्ताह बाद की 13 शहरों की रीडिंग ली जा रही है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव आइएफएस पराग मधुकर धकाते ने बताया कि शहर में निकायों के माध्यम से पानी का छिड़काव, ई-रिक्शा से जनजागरण अभियान, इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर प्रदूषण नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को दीपावली पर अधिक ध्वनि और वायु प्रदूषण वाले पटाखों का प्रयोग न करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दून में पिछले सात दिन का एयर क्वालिटी इंडेक्स
- तारीख, एक्यूआइ
- 24 अक्टूबर, 75
- 23 अक्टूबर, 67
- 22 अक्टूबर, 175
- 21 अक्टूबर, 159
- 20 अक्टूबर, 124
- 19 अक्टूबर, 123
- 18 अक्टूबर, 145