अजय भट्ट बोले, कांग्रेस की मीठी बातों में न आएं; इनके दिल को देखें
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि ताजा खुलासे ने सब कुछ साफ कर दिया है।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 31 Dec 2018 09:59 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस की मीठी वाणी को नहीं, इनके दिलों में देश को लेकर चल रहे षड्यंत्र को देखें। उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि ताजा खुलासे ने सब कुछ साफ कर दिया है।
दून के आशारोड़ी में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। कहा कि अगस्ता मामले में मिशेल के पत्र ने श्रीमती गांधी का जिक्र करते हुए सबकुछ जगजाहिर कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिस तरह झूठे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे थे, वे अब उन पर ही उलटा पडऩे लगे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म का विरोध कर कांग्रेस नेताओं ने यह साबित कर दिया है कि वे अधिनायकवादी प्रवृति के हैं और उनमें सच्चाई का सामना करने का साहस नहीं है।
भट्ट ने कहा कि ईमानदार प्रधानमंत्री को बदनाम करने की साजिश करते कांग्रेस नेता ख़ुद ही फंस गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी इस मामले की जांच चल रही है और आगे कई और परतें खुलने की संभावना है।
फिल्म का हो रहा विरोध
एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म डॉ मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की पुस्तक पर आधारित है। यह पुस्तक 2014 में प्रकाशित हुई थी। फिल्म को सेंसेर बोर्ड ने पास किया है। फिल्म में कांग्रेस नेताओं की कूटनीति का खुलासा है। फिल्म को लेकर भाजपा और कांग्रेस में विवाद की स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: 'मन की बात' के साथ भाजपा की कदमताल, रेडियो बांटने की शुरुआतयह भी पढ़ें: कांग्रेसियों को दी 'घायल' भाजपा से सावधान रहने की नसीहत
यह भी पढ़ें: इलेक्शन मोड में भाजपा संगठन और सरकार, मोदी और शाह करेंगे दो-दो दौरे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।