Move to Jagran APP

दून के आकाश-अक्षिता ने जीता ऑनलाइन होम डांसर शो का खिताब, जानिए क्या मिलेगा इनाम

ऑल इंडिया डांस प्रतियोगिता के ऑनलाइन होम डांसर शो सीजन-6 का खिताब दून के आकाश गोदियाल और अक्षिता बिजलवाण की जोड़ी ने जीता है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 15 Jun 2020 04:40 PM (IST)
दून के आकाश-अक्षिता ने जीता ऑनलाइन होम डांसर शो का खिताब, जानिए क्या मिलेगा इनाम
देहरादून, जेएनएन। डिज्नी हॉटस्टार पर चले रहे ऑल इंडिया डांस प्रतियोगिता के ऑनलाइन होम डांसर शो सीजन-6 का खिताब दून के आकाश गोदियाल और अक्षिता बिजलवाण की जोड़ी ने जीता है। हॉटस्टार की तरफ से उन्हें एक लाख की प्राइज मनी दी जाएगी। 

ऑल इंडिया डांस प्रतियोगिता के ऑनलाइन होम डांसर शो सीजन-6 में दून की अक्षिता और आकाश ने खूब धमाल मचाया। इसमें विभिन्न राज्यों से टॉप-10 में पहुंचे प्रतिभगियों का ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर सोमवार सुबह परिणाम जारी किया गया, जिसमें उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली आकाश-अक्षिता की जोड़ी को सबसे ज्यादा वोट पड़े। परिणाम आने के बाद दोनों प्रतिभागियों के परिवार में खुशी का माहौल है। सुबह से दोस्त और रिश्तेदार फोन कर बधाई दे रहे हैं। 

आकाश और अक्षिता ने बताया कि परिणाम के बाद वे डांस टीचर लक्ष्मी बिष्ट के डालनवाला स्थित आवास पर गए और आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि हॉटस्टार की तरफ से उन्हें एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। आकाश और अक्षिता बंजारावाला में डांस एकेडमी में बच्चों को प्रशिक्षण भी देते हैं और दून में हुई विभिन्न डांस प्रतियोगिताओं में विजेता रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: शिलॉन्ग हॉलिडे होम में शरारतों से गुदगुदा रहे हैं दून के प्रज्ज्वल

अक्षिता बिजल्वाण का परिवार बंजारावाला के टिहरी नगर में रहता है। पिता धनेश बिजल्वाण वकील हैं और मां दीपा गृहणी। अक्षिता एसजीआरआर से बीएससी द्वितीय वर्ष कर रही हैं। नेहरू कालोनी निवासी आकाश के पिता सोहन गोदियाल एक कंपनी में हैं और मां संगीता गृहणी हैं। आकाश उत्तराखंड ओपन बोर्ड से 12वीं कर रहे हैं। हाल ही में प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन ऑडिशन लिए गए थे, जिसमें आकाश और अक्षिता ने एक डांस वीडियो बनाकर भेजा। इसके बाद ऑनलाइन प्रतियोगिता के तहत कई राउंड हुए, जिसमें दोनों ने अपना जलवा बिखेरा। 

यह भी पढ़ें: दून की वसुंधरा जरूरतमंदों को बांट रहीं मास्‍क, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने की तारीफ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।