Move to Jagran APP

देहरादून के नॉटी ब्वॉय आकाश थापा का मुंबई में छाया जादू, हासिल किया ये मुकाम

देहरादून के नॉटी ब्वॉय आकाश थापा का जादू एक बार फिर से मुंबई के लोगों पर छा गया है। सुपर डांसर शो के बाद आकाश थापा की टीम आइएम हिप हॉप अब एक बार फिर से फर्स्ट रनर अप रही है।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 01 Oct 2019 07:17 AM (IST)
देहरादून के नॉटी ब्वॉय आकाश थापा का मुंबई में छाया जादू, हासिल किया ये मुकाम
देहरादून, जेएनएन। देहरादून के नॉटी ब्वॉय आकाश थापा का जादू एक बार फिर से मुंबई के लोगों पर छा गया है। सुपर डांसर शो के बाद आकाश थापा की टीम आइएम हिप हॉप अब एक बार फिर से फर्स्ट रनर अप रही है। 

आकाश ने बताया कि सुपर डांसर के बाद डीआइडी में जाने का उनका मुख्य कारण कोरियोग्राफर रुयल रहे। जो पहले शो में भी उनके कोरियोग्रोफर रह चुके हैं। आकाश थापा ने बताया कि उनकी टीम में कुल 23 लोग शामिल थे। जो किसी न किसी डांस शो में भाग ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि डीआईडी बेटल ऑफ द ईयर फिनाले की बेटल शो में उनका मुकाबला अंडर रियल के साथ रहा।

बता दें कि पंद्रह वर्षीय आकाश थापा दून में इंद्रापुरी फार्म निवासी हैं। जो एडीफार्ड वर्ल्ड स्कूल मथुरवाला में पढ़ते हैं। आकाश ने इमोशन डांस स्टूडियों माजरा से डांस की बारीकियां सीखीं हैं।  

प्रूव कर दें तो हो जाते हैं लोग चुप 

आकाश थापा ने बताया कि जब वह डांस सीखते थे तो लोग उन पर हंसते थे कि क्या समय बर्बाद कर रहा है। लेकिन जब उनका शो के लिए चयन हुआ तो वही लोग अपने बच्चों को डांस करने के लिए कहने लगे। आकाश के अनुसार इंसान को अपने आप को केवल साबित करने की आवश्यकता है। 

वहीं आकाश की मां मीना थापा ने कहा कि उनके पति और उन्होंने हमेशा आकाश के हुनर को सराहा है। उन्हें भरोसा है कि आकाश कुछ अच्छा करेगा। वह अपने बेटे पर गर्व महसूस करती हैं कि आज उनके बेटे की वजह से सब उन्हें जानते हैं। 

उत्तराखंड की पहली वेब सीरीज मनसा हुई लॉन्च

उत्तराखंड की पहली गढ़वाली यूट्यूब वेब सीरीज मनसा दून में लॉन्च हो गई है। इस मौके पर गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि देवभूमि की संस्कृति और पर्यटन को विदेशों तक पहुंचाने में मनसा वेब सीरीज महत्वपूर्ण साबित होगी। इसके अलावा युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और रीति-रिवाज से भी वाकिफ होगी।

रिस्पना पुल के पास एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में निर्देशक अनिल बिष्ट ने उत्तराखंड की पहली गढ़वाली वेब सीरीज मनसा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पौड़ी के कई पर्यटक स्थलों के साथ यह सीरीज तैयार की गई है। इसमें मानव इच्छाओं पर केंद्रित 11 एपिसोड शामिल किए गए हैं। हर एपिसोड में पहाड़ की संस्कृति और खूबसूरती को फिल्माया गया है। 

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए यह वेब सीरीज पहाड़ में बढ़ते पलायन का दर्द दिखाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। इसके अलावा अपनी संस्कृति और रीति-रिवाज से जुडऩे के लिए भी एक संदेश होगा। इससे पहले गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पद्मेंद्र सिंह बिष्ट ने गढ़वाली वेब सीरीज लॉन्च की।

यह भी पढ़ें: कबीर बेदी बोले, उत्तराखंड में फिल्मों के लिए है अच्छी लोकेशन 

उन्होंने सीरीज की तारीफ करते हुए कहा कि देश-दुनिया तक पहाड़ के पर्यटन के प्रचार-प्रसार में भी वेब सीरीज मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर लोक गायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने भी वेब सीरीज की तारीफ की। कार्यक्रम में विजेंद्र राणा, रूपा गुसाईं, अरुण हिमेश, सुहानी नौटियाल, अशोक रावत, वीरेंद्र खंकरियाल, कनिष्का लिंगवाल, कविता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: टेलीविजन अभिनेत्री करिश्मा रावत ने बांटे अनुभव, जीवन को बताया संघर्षपूर्ण चक्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।