Move to Jagran APP

हरजीत की गेंदबाजी के दम पर अकीरा इलेवन की जीत

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अकीरा इलेवन ने हरजीत सैनी की किफायती गेंदबाजी की बदौलत अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी (एसीए) को छह विकेट से हराया।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 20 Feb 2018 08:54 PM (IST)
Hero Image
हरजीत की गेंदबाजी के दम पर अकीरा इलेवन की जीत

देहरादून, [जेएनएन]: तृतीय नवनीश खंडूरी व मनोज कुमार मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अकीरा इलेवन ने हरजीत सैनी की किफायती गेंदबाजी की बदौलत अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी (एसीए) को छह विकेट से हराया। एक अन्य मैच में राव क्रिकेट ऐकेडमी ने जीएसआर ऐकेडमी को 26 रन से हराया।

रेंजर्स ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में एसीए व अकीरा इलेवन के बीच पहला मैच खेला गया। एसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 111 रन बनाए। मृणाल ने 50, आर्यन धूलिया ने 15 व सन्नी राणा ने 10 रन का योगदान दिया। 

अकीरा इलेवन के लिए हरजीत सैनी ने चार ओवर में छह रन देकर चार विकेट झटके। जवाब में अकीरा इलेवन ने 17.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भृगुराज पठानिया ने नाबाद 47, व योगेश कुमार ने 31 रन की पारी खेली। 

दूसरा मैच राव क्रिकेट ऐकेडमी व जीएसआर ऐकेडमी के बीच खेला गया। राव क्रिकेट ऐकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 177 रन बनाए। तनुष गुसाईं ने 47, किरन सिंह ने 30, आदित्य सेठी ने 28 रन की पारी खेली। 

जीएसआर ऐकेडमी के लिए धर्मेंद्र ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसआर ऐकेडमी की टीम निर्धारित ओवर मे सात विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी। मनीष ने नाबाद 85 और विक्रांत निगम ने 28 रन का योगदान दिया। राव क्रिकेट ऐकेडमी के लिए सचिन कुमार व आदित्य सेठी ने दो-दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: ओलंपियन मनीष को नेशनल वाकिंग चैंपियनशिप में रजत

यह भी पढ़ें: 2020 ओलंपिक में भारत को बैडमिंटन में पदक मिलने तय

यह भी पढ़ें: सीसी क्लब ने आइटीएम को छह विकेट से किया पराजित  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।