Coronavirus: उत्तराखंड में सतर्कता, विदेश से लौटे 175 लोगों की निगरानी; कई कार्यक्रम स्थगित
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग कई स्तर पर काम कर रहा है। प्रदेश भर में सतर्कता बरती जा रही है। विदेश से लौटे 175 लोगों को निगरानी में रखा गया है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Sat, 14 Mar 2020 12:18 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग कई स्तर पर काम कर रहा है। प्रदेश भर में सतर्कता बरती जा रही है। विदेश से लौटे 175 लोगों को निगरानी में रखा गया है। साथ ही विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ने अपने कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए।
प्रदेश में चीन व अन्य प्रभावित देशों से लौटे लोगों पर नियमित नजर रखी जा रही है। इसके लिए सभी जिलों में टीमें गठित की गई हैं। जो इन लोगों के घर जाकर उनका हाल ले रही हैं। आइडीएसपी के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. पंकज ने बताया कि 31 दिसम्बर 2019 के बाद से चीन व कोरोना वायरस से प्रभावित अन्य देशों (हांगकांग, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, जापान, इटली, थाइलैंड, सिंगापुर, ईरान, मलेशिया, फ्रांस, स्पेन व जर्मनी) से आने वाले यात्रियों की सूची समय-समय पर भारत सरकार की ओर से राज्य सरकार को प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक 526 लोगों की सूची मिली है। इन सभी की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा चुकी है। उक्त सूची में शामिल 351 लोग 28 दिन की निगरानी की अवधि पूर्ण कर चुके हैं। बाकी के 175 लोग निगरानी अवधि (174 घर पर व एक चिकित्सालय में) में हैं। जिनसे जनपद स्तर पर नियमित रूप से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।
राज्य के विभिन्न एयरपोर्ट पर 41508 लोगों की स्क्रीनिंग
राज्य में एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय बनाते हुए देहरादून, पंतनगर और पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रही है। अभी तक 41508 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण वाला कोई व्यक्ति नहीं मिला है।
कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रेलवेकोरोना वायरस की दहशत को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। स्टेशन प्रशासन की ओर से यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए लाउड स्पीकर के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। साथ ही अपने स्तर पर भी बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं।देहरादून स्टेशन के निदेशक गनेश चंद ठाकुर ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए ट्रेनों में हाई क्वालिटी के कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए पीए सिस्टम द्वारा कोरोना के लक्षण व इससे बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। बताया कि रेलवे कॉलोनियों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा सरकार से स्टेशन पर मेडिकल टीम नियुक्त करने की मांग भी की गई है।
कोरोना वायरस के चलते विवाह परिचय सम्मेलन स्थगितअंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, उत्तराखंड की ओर से आयोजित होने वाले विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है। परिचय सम्मेलन के लिए अभी तक 200 से अधिक पंजीकरण फार्म प्राप्त हो चुके हैं।
सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के महानगर अध्यक्ष रामगोपाल ने बताया कि 15 मार्च को विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन कराना प्रस्तावित था। जिसे कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। अब सम्मेलन का आयोजन 10 मई को देहरादून में कराने का निर्णय लिया गया है। अभी तक 200 से अधिक फार्म प्राप्त हो चुके हैं। इस मौके पर प्रदेश महासचिव सिद्धार्थ उमेश अग्र्रवाल, दीपक सिंघल, केके गर्ग, नरेश अग्रवाल, दिनेश सी गोयल, लच्छू गुप्ता आदि शामिल रहे।
प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थान 31 मार्च तक रहेंगे बंदकोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा ने प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, प्रधानाचार्यों को इस निर्देश का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा के निदेशक हरि सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों में 31 मार्च तक शिक्षण कार्य बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
नेपाल ने नावों से आवागमन पर लगाई रोकभारत और नेपाल के बीच बहने वाली काली नदी से नावों के माध्यम से होने वाले आवागमन पर शुक्रवार को नेपाल ने पांच स्थानों पर रोक लगा दी। शेष पांच स्थानों पर आवागमन चलता रहेगा, जहां जल्द ही जांच के लिए डॉक्टरों की टीम तैनात की जाएगी। पिथौरागढ़ से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में उच्चस्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इस बीच भारत-नेपाल के बीच खुली सीमा से नावों के जरिए आवागमन के मुद्दे पर चर्चा हुई। कोरोना संक्रमण को लेकर गहराए संकट को देखते हुए तय किया गया कि झूलाघाट से पंचेश्वर तक पांच स्थानों से नावों की आवाजाही नहीं होगी।
आइआइएम काशीपुर का दीक्षा समारोह टलाकोरोना संक्रमण का असर आइआइएम काशीपुर पर भी पड़ा है। यहां 21 मार्च को प्रस्तावित 8वां दीक्षा समारोह निरस्त कर दिया गया। ऐसे में 300 विद्यार्थियों को डिग्री के लिए अभी इंतजार करना होगा। संस्थान के प्रवक्ता संपर्क समरजीत ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को शिरकत करनी थी। बदलाव की जानकारी विद्यार्थियों को दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि हालात सामान्य होने के बाद अगली तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। दीक्षा समारोह में इस बार विशेष तौर पर खादी के वस्त्र पहने जाने थे। गांधी आश्रम से 316 कुर्ता-पैजामा, 332 खादी की सदरी तैयार कराई गई थी। तबीयत नासाज तो परीक्षार्थी को अलग कक्षकोरोना की रोकथाम के लिये हर स्तर पर एहतियात बरती जा रही है। इसी को देखते हुए सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं में मास्क व सैनेटाइजर ले जाने की अनुमति दी है। बोर्ड ने अब एक बार फिर इसे लेकर सर्कुलर जारी किया है। जिसमें स्कूलों को एहतियात बरतने व पर्याप्त सुरक्षात्मक उपाय अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी सलाह दी गई है कि हैंडशेक की जगह नमस्ते को तरजीह दें। बोर्ड एग्जाम में जरूरत पडऩे पर परीक्षार्थी को अलग कक्ष भी अलॉट किए जाने का सुझाव दिया गया है।
सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचाव ही सबसे बढिय़ा उपाय है। ऐसे में शिक्षक, स्टाफ व छात्र पूरी एहतियात बरतें। नियमित अंतराल पर हाथ धोएं, खांसी या छींक आने पर नाक-मुंह-नाक ढकें, पौष्टिक आहार लें, सार्वजनिक स्थल पर ना थूकें, शौचालय में साफ-सफाई रखें, पानी खूब पिएं, इस्तेमाल किए गए टिशू पेपर को डस्टबिन में डालें और डस्टबिन ढककर रखें।
इसी के साथ बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है। दसवीं व बारहवीं की परीक्षा को देखते हुए सेंटर सुपरिटेंडेंट के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि वह मास्क की व्यवस्था रखें। किसी भी छात्र के खांसने या छींकने पर उसे मास्क उपलब्ध कराएं। यह भी पढ़ें: Coronavirus:उत्तराखंड में कोरोना से निपटने के लिए सरकार मुस्तैद: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावतटिहरी झील महोत्सव निरस्तकोरोना वायरस के संक्रमण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत टिहरी झील महोत्सव निरस्त कर दिया गया है। यह आयोजन 17 से 19 मार्च तक प्रस्तावित था। टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है।यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना की चपेट में उत्तराखंड का पर्यटन व्यवसाय, होटल की बुकिंग हो रही रद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।