Move to Jagran APP

इसदिन होगा ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेेस्ट, ऐसे करें आवेदन

ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा का आयोजन पांच मई को किया जाएगा। अभ्यर्थी जनवरी में परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

By Edited By: Updated: Mon, 17 Sep 2018 08:48 AM (IST)
Hero Image
इसदिन होगा ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेेस्ट, ऐसे करें आवेदन
देहरादून, [जेएनएन]: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआइएलईटी) की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा पांच मई को होगी। अभ्यर्थी जनवरी में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

एआइएलईटी तीन कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। जिसमें पांच वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स), एक वर्षीय एलएलएम और पीएचडी शामिल हैं। लॉ प्रेप दून के निदेशक एसएन उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। एक प्रश्न का उत्तर गलत होने पर अभ्यर्थी के 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। यानी चार गलत जवाब पर उनका एक नंबर कट जाएगा। प्रवेश परीक्षा पांच मई को तीन से साढ़े चार बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जनवरी में जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी एनएलयू दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। 

उपाध्याय ने बताया कि बीए एलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षा 150 अंकों की होती है। जिसमें 10 अंकों का गणित और अंग्रेजी, जनरल नॉलेज, रीजनिंग और लीगल एप्टीट्यूट के 35-35 अंक के सेक्शन होंगे। 

शैक्षणिक योग्यता 

बीए एलएलबी: पांच वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स) कोर्स के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को किसी भी विषय से कम से कम 50 फीसद अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

एलएलएम: एलएलएम के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55 फीसद अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री होना अनिवार्य है। एससी-एसटी और दिव्याग को पाच प्रतिशत की छूट दी गई है। 

पीएचडी: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 फीसद अंकों के साथ मास्टर डिग्री या लॉ में डिग्री या किसी भी विषय में पीएचडी या कम से कम 55 फीसद अंकों के साथ सोशल साइंस या मैनिटीज में एमफिल और लॉ में डिग्री व मास्टर डिग्री। 

किस कोर्स में कितनी सीट

एलएलबी: 80 (10 सीट विदेशी छात्रों के लिए) 

एलएलएम: 40 (पाच विदेशी छात्रों के लिए) 

पीएचडी: 05

यह भी पढ़ें: करना है जेईई मेन को आवेदन और नहीं है आधार तो चिंता छोड़िए, पढ़िए खबर

यह भी पढ़ें: समान शिक्षा के अधिकार के लिए लागू की एनसीईआरटी की किताबें 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।