ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट अब होगी नौ अगस्त को, पढ़िए पूरी खबर
एनएलयू दिल्ली में यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाला एलेट एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा नौ अगस्त को होगी।
By Edited By: Updated: Thu, 04 Jun 2020 12:44 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली में यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाला ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एलेट) एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा नौ अगस्त को होगी। यह दूसरी बार है, जब एलेट की तारीख में बदलाव किया गया है। शुरुआत में परीक्षा तीन मई को होनी थी, जिसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया था। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस पुन: स्थगित कर किया गया है।
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट तीन कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है। जिसमें पांच वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स), एक वर्षीय एलएलएम और पीएचडी शामिल हैं। लॉ प्रेप दून के निदेशक एसएन उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा की संभावित तिथि घोषित की गई है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि यदि परीक्षा पेन-पेपर मोड में करा पाना मुमकिन नहीं हुआ तो ऑनलाइन विकल्प पर भी विचार किया जाएगा। जिसकी जानकारी अभ्यर्थियों को वक्त रहते दे दी जाएगी। एडमिड कार्ड 24 जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
एसएन उपाध्याय ने बताया कि बीए एलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षा 150 अंकों की होती है। जिसमें 10 अंकों का गणित और अंग्रेजी, जनरल नॉलेज, रीजनिंग और लीगल एप्टीट्यूट के 35-35 अंक के सेक्शन होंगे। एलएलएम की परीक्षा भी 150 अंकों की होगी। जिसमें क्रिमिनल लॉ, कॉन्सिट्यूशनल लॉ, लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट आदि विषयों पर सवाल पूछे जाएंगे। जबकि पीएचडी के लिए 100 अंकों की परीक्षा होती है। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। एक प्रश्न का उत्तर गलत होने पर अभ्यर्थी के 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। यानी चार गलत जवाब पर उनका एक नंबर कट जाएगा।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा को तैयार कॉलेज, एक जुलाई से प्रस्तावित हैं परीक्षाएंसीयूसीईटी: ऑनलाइन आवेदन को बस तीन दिन शेष
केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी -2020) के लिए इच्छुक अभ्यर्थी छह जून तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। हर वर्ष केंद्रीय विवि संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों व चार राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। जिन छात्रों को आवेदन करना है, वह वेबसाइट www.cucetexam.in पर जाकर प्रवेश परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सीबीएसई बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए राहतभरी खबर, छात्र जहां हैं वहीं बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।