Coronavirus: मंडी के सभी आढ़तियों को करानी होगी कोरोना जांच Dehradun News
कोरोना संक्रमण के साये के बीच मंडी में अब सभी आढ़तियों को कोरोना की जांच करानी होगी। मंडी समिति ने सभी आढ़तियों को पत्र भेजकर निजी लैब से जांच कराने को कहा है।
By Edited By: Updated: Thu, 04 Jun 2020 08:13 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के साये के बीच मंडी में अब सभी आढ़तियों को कोरोना की जांच करानी होगी। मंडी समिति ने सभी आढ़तियों को पत्र भेजकर निजी लैब से जांच कराने को कहा है। इसके साथ ही मंडी में दुकानों पर कर्मचारी बढ़ाने पर भी रोक लगा दी गई है।
निरंजनपुर मंडी के कुछ आढ़तियों और कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि के बाद मंडी समिति सुरक्षा के लिहाज तमाम प्रयास कर रही है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर रैंडम सैंपलिंग का अनुरोध किया गया था, जिस पर यहां दो दिन कैंप लगाकर 156 लोगों के सैंपल भी लिए गए। स्वास्थ्य विभाग के पास संसाधन कम होने और रिपोर्ट आने में अधिक समय लगने के कारण आढ़तियों समेत मंडी समिति के अधिकारी भी भय में हैं। मंडी में पहला केस आने के बाद से यहां आढ़ती निजी लैब से कोरोना की जांच करा रहे हैं। पर अब मंडी समिति के सचिव ने सभी आढ़तियों को अनिवार्य रूप से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि एहतियात के साथ आढ़ती स्वयं कोरोना की जांच कराएं, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके और समय पर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
इसके अलावा निरंजनपुर मंडी में कारोबार कर रहे आढ़तियों के कर्मचारी की संख्या बढ़ाने पर रोक लगा दी है। मंडी सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया मंडी समिति आढ़तियों और उनके कर्मचारियों के साथ ही वेंडर की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है। अब तक मंडी के कारण करीब 24 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मंडी के भीतर संक्रमण न फैले इसके लिए अब भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। सील दुकानें खोलने पर मंथन
कोरोना संक्रमण के कारण सील की गई मंडी की दुकानों को अब खोलने पर विचार किया जा रहा है। होम क्वारंटाइन किए गए संबंधित आढ़तियों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने को है, ऐसे में उन्हें दुकान खुलने की अनुमति दी जाएगी। मंडी समिति आढ़तियों को नवीन मंडी स्थल में शिफ्ट करने पर भी विचार कर रही है। इसके अलावा उक्त आढ़तियों को शपथ पत्र भी भरवाया जाएगा। जिसके तहत उनके या उनके कर्मचारी के संक्रमित होने पर पूर्ण जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। इसके लिए उन्हें उचित इंतजाम करने होंगे।
मंडी में दुकान व गोदाम किए सेनिटाइज बुधवार को मंडी कारोबार के लिए बंद रखी गई। इस दौरान यहां पूरे दिन दुकानों और गोदाम को सेनिटाइज किया गया। सील की गई दुकानों को भी खोलकर सेनिटाइजेशन किया गया। यह भी पढ़ें: Coronavirus: मंडी पर भारी न पड़ जाए सिस्टम की बेपरवाही Dehradun News
तीन कर्मचारियों को जांच के लिए भेजा अस्पताल आढ़ती के तीन कर्मचारियों में कोरोना का संदेह होने पर जाच के लिए दून अस्पताल भेजा गया। मंडी सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण प्रतीत हो रहे थे। हालाकि, रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।यह भी पढ़ें: Coronavirus: टिहरी के लिए राहत भरी खबर, कोरोना को हराकर घर लौटे पहले पांच संक्रमित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।