Move to Jagran APP

अमिताभ की फिल्म गुलाबो सिताबो के गाने उत्तराखंड में हुए तैयार, दून के अनुज ने किए कंपोज

मकान मालिक और किरायेदार के रिश्ते पर आधारित फिल्म गुलाबो सिताबो में सभी चार गीत म्यूजिक डायरेक्टर दून के अनुज गर्ग ने कंपोज किए हैं। सभी गीत उत्तराखंड में तैयार किए गए।

By Edited By: Updated: Wed, 17 Jun 2020 10:01 PM (IST)
अमिताभ की फिल्म गुलाबो सिताबो के गाने उत्तराखंड में हुए तैयार, दून के अनुज ने किए कंपोज
देहरादून, जेएनएन। मकान मालिक और किरायेदार के रिश्ते पर आधारित फिल्म गुलाबो सिताबो में सभी चार गीत म्यूजिक डायरेक्टर दून के अनुज गर्ग ने कंपोज किए हैं। खास बात यह है कि ये सभी गीत उत्तराखंड में तैयार किए गए। 

शूजीत सिरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो एक जर्जर हवेली की कहानी है, जिसके मालिक मिर्जा (अमिताभ बच्चन) बहुत खूसट हैं। यहा रहने वाले कई किरायेदारों में से एक हैं आयुष्मान खुराना, जिनकी उनसे कभी नहीं जमती है। फिल्म गत शुक्रवार को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। 

दून के लक्ष्मण चौक निवासी अनुज गर्ग ने फिल्म के गाने 'बन के मदारी का बंदर, डुगडुगी पर नाचे सिकंदर', दो दिन का ये मेला और बुढ़ऊ के दोनों वर्जन कंपोज किए हैं। इसमें बन के मदारी का बंदर गाने में उन्होंने और तोची रैना ने आवाज भी दी है। 

बताया कि नैनीताल के दिनेश पंत द्वारा लिखित इस खूबसूरत गाने में सुंदर शब्दों का प्रयोग किया गया है। फिल्म के सभी गाने देहरादून, हल्द्वानी और रानीखेत में तैयार किए गए। एक गाना बुढ़ऊ में देहरादून के बॉबी ने आवाज दी है। 

फोटोः अमिताभ बच्चन (मध्य) के साथ अनुज गर्ग (बाएं) दीक्षा गर्ग (दाएं) साथ में अनुज गर्ग का बेटा रजत गर्ग व बेटी अगमा गर्ग। 

दून के कई स्कूलों में म्यूजिक टीचर रहे अनुज 

म्यूजिक डायरेक्टर अनुज गर्ग आठ सालों तक देहरादून के स्टेफिंग स्टोन, दून स्कूल, द एशियन और वेल्हम ग‌र्ल्स स्कूल में म्यूजिक टीचर रहे। इसके बाद 2005 में वे मुंबई चले गए और एड फिल्मों में कार्य किया। तिग्माशु धूलिया की फिल्म साहेब बीबी और गैंगस्टर-1 में बतौर संगीतकार रहकर फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की। 

उन्होंने बताया कि अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ मदर्स-डे पर बेटे यजत गर्ग ने भी गीत गाया था। पत्नी दीक्षा के साथ मिलकर भी कई गाने तैयार किए हैं। शूजीत सिरकार का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो किसी को मौका देते हैं। शूजीत सिरकार ने उनपर पूरा भरोसा किया। 

यह भी पढ़ें: दून के आकाश-अक्षिता ने जीता ऑनलाइन होम डांसर शो का खिताब, जानिए क्या मिलेगा इनाम

उन्होंने कहा कि फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ कार्य करना काफी अच्छा रहा, वे शब्दों को समझते हैं और उसे मान देते हैं। अनुज के परिवार में मा ललितेश गर्ग, भाई अशोक गर्ग, अश्वनी और बहना लक्ष्मी दून के लक्ष्मण चौक स्थित घर पर ही रहते हैं। अनुज ने बताया कि भाई अशोक उन्हें संगीत की दुनिया में लेकर आए।

यह भी पढ़ें: शिलॉन्ग हॉलिडे होम में शरारतों से गुदगुदा रहे हैं दून के प्रज्ज्वल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।