उत्तराखंड में पहली बार तय हुआ एंबुलेंस का किराया, 15 किमी के दायरे में सामान्य एंबुलेंस का देना होगा 800 रुपये किराया
Ambulance Fare उत्तराखंड में पहली बार एंबुलेंस का किराया तय हुआ है। अब 15 किमी के दायरे में सामान्य एंबुलेंस का 800 रुपये किराया देना होगा। वहीं बेसिक सपोर्ट एंबुलेंस में 1200 रुपये और एडवांस सपोर्ट में 3000 रुपये किराये देने होंगे।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2022 12:32 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून: Ambulance Fare: लंबी कसरत के बाद राज्य परिवहन प्राधिकरण ने पहली बार प्रदेश में एंबुलेंस का किराया भी तय कर दिया है। सामान्य एंबुलेंस का 15 किमी तक का किराया 800 रुपये निर्धारित किया गया है।
वहीं, आक्सीजन सिलिंडर सपोर्ट वाली बेसिक एंबुलेंस का इतनी परिधि का किराया 1200 रुपये, जबकि एडवांस सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस का किराया 3000 रुपये तय किया गया है। एडवांस सपोर्ट के तहत यह किराया एंबुलेंस में केवल चालक की मौजूदगी का है। अगर एंबुलेंस में नर्सिंग का स्टाफ भी है तो उसका किराया 4000 रुपये और डाक्टर के मौजूद रहने पर किराया 6000 रुपये देना होगा।
कोरोना जैसी महामारी के समय एंबुलेंस संचालक पूरे प्रदेश में मनमानी पर उतारू रहे। ऐसे समय में एंबुलेंस का किराया तय करने में सरकारी विभागों ने दो वर्ष गुजार दिए। शासन ने यह जिम्मेदारी जिलाधिकारी को सौंपी थी, लेकिन जिलाधिकारी की ओर से तय किराया लागू ही नहीं हो सका।ऐसे में सरकार ने परिवहन प्राधिकरण को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। एंबुलेंस का किराया व श्रेणी तय करने को लेकर आरटीओ प्रशासन की अध्यक्षता में टीम बनाई गई थी। टीम ने एंबुलेंस को सुविधा व तकनीक के हिसाब से तीन अलग श्रेणी में बांटा है।
एक घंटे के बाद अलग किरायाप्राधिकरण के मुताबिक 15 किमी के लिए तय किया गया सामान्य, बेसिक सपोर्ट और एडवांस सपोर्ट एंबुलेंस का किराया एक घंटे के लिए और एक तरफ छोड़ने के लिए है। एक घंटे बाद 15 किमी के लिए सामान्य एंबुलेंस में 200 रुपये प्रति घंटा और बेसिक सपोर्ट एंबुलेंस के लिए 250 रुपये प्रति घंटा प्रतीक्षा शुल्क देना होगा।इसके अलावा 15 किमी से अधिक दूरी के सामान्य एंबुलेंस में 18 रुपये प्रति किमी और बेसिक सपोर्ट एंबुलेंस में 20 रुपये प्रति किमी देने होंगे। एडवांस सपोर्ट एंबुलेंस में नर्सिंग स्टाफ के साथ अधिक किमी के लिए 45 रुपये प्रति किमी देने होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।