वन बीट अधिकारी को ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलने का प्रयास
अवैध खनन रोकने पर वन बीट अधिकारी पर हमला बोल दिया गया। खनन माफिया ने वर्दी फाड़ डाली। सरकारी रायफल छीनने व ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलने का प्रयास भी किया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 19 Apr 2019 12:32 PM (IST)
विकासनगर, जेएनएन। कोतवाली अंतर्गत मटक माजरी के कक्ष संख्या एक में अवैध खनन रोकने पर वन बीट अधिकारी पर हमला बोल दिया गया। खनन माफिया ने वर्दी फाड़ डाली। सरकारी रायफल छीनने व ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलने का प्रयास भी किया। वन बीट अधिकारी व उनके दो सहायकों ने भागकर जान बचाई । पुलिस ने तहरीर पर एक नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
कालसी वन प्रभाग की तिमली रेंज के मटक माजरी के कक्ष संख्या एक में 15 फरवरी को वन बीट अधिकारी अनुज यादव मय दो सहायकों के गश्त कर रहे थे। वन टीम ने मटक माजरी के समीप यमुना नदी में जाती हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका। आरोप है कि चालक अनीस पुत्र फारुख निवासी कुंजा ने अपने तीन चार साथी बुलाए और वन टीम पर हमला बोल दिया। वन बीट अधिकारी की वर्दी फाड़ डाली और सरकारी रायफल छीनने की कोशिश की।इसी के साथ ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास भी किया। किसी तरह से वन टीम ने भागकर जान बचाई। वन बीट अधिकारी अनुज ने पूरे प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही पुलिस चौकी कुल्हाल में घटना की सूचना दी थी। चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि अनीस आदि के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: रुड़की, हरिद्वार समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकीयह भी पढ़ें: कमेटी के पैसों को लेकर दो लोगों में मारपीट, पुलिस को तहरीर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।