प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी ने किए बदरी-केदार के दर्शन, हर साल मुहैया कराते हैं चंदन
प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी ने बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वह अगले वर्ष पूजा में उपयोग होने वाले चंदन का खर्च वहन करेंगे।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 13 Oct 2019 08:35 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी ने बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वह अगले वर्ष पूजा में उपयोग होने वाले चंदन का खर्च वहन करेंगे। इस बारे में उन्होंने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों से वार्ता भी की। बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष अनिल अंबानी पूजा के लिए चंदन मुहैया कराते हैं।
रविवार को अनिल अंबानी, पत्नी टीना अंबानी और पुत्र अंशुल और अनमोल के साथ हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। यहां तीर्थपुरोहितों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। लगभग तीस मिनट मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्हों मंदिर की परिक्रमा की।
करीब डेढ़ घंटा केदारनाथ में बिताने के बाद अंबानी परिवार बदरीनाथ रवाना हो गए। बदरीनाथ पहुंचे अंबानी परिवार ने बदरीनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बदरीनाथ में 45 मिनट बिताने के बाद वह वापस लौट गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।