राज्य के विकास को प्रयासों में नहीं आने देंगे कोई कमी : अनिल बलूनी
उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में उनके द्वारा कुछ प्रयास किए गए मगर अभी बहुत कुछ करना बाकी है।
By Edited By: Updated: Wed, 03 Apr 2019 11:21 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि राज्यवासियों की भावनाओं के अनुरूप उत्तराखंड के विकास के लिए वह अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि एक साल के कार्यकाल में उनके द्वारा कुछ प्रयास किए गए, मगर अभी बहुत कुछ करना बाकी है। आने वाले दिनों में अपनी इस मुहिम को गति देंगे। बलूनी ने मंगलवार को बतौर राज्यसभा सदस्य अपने कार्यकाल का एक साल पूरा किया। इस मौके पर उन्होंने इस अवधि में कराए गए कार्यों का ब्योरा रखा।
उन्होंने कहा कि नैनी-दून एक्सप्रेस का रोजाना काठगोदाम से देहरादून और देहरादून से काठगोदाम तक संचालन, राज्य में केंद्रीय आपदा राहत बल की पृथक बटालियन का आवंटन, कोटद्वार व उत्तरकाशी अस्पतालों में आईसीयू वेंटीलेटर की स्थापना, पौड़ी जिले कि निर्जन गांव बौर को गोद लेना, आर्मी व पैरामिलिट्री के अस्पतालों में आम नागरिकों को उपचार की सुविधा, राज्य के विशिष्ट बीटीसी अध्यापकों की केंद्र में पैरवी, मसूरी व नैनीताल की पेयजल योजनाओं की स्वीकृति, तीलू रौतेली व माधो सिंह भंडारी के स्मारकों का पुरातत्व विभाग के जरिये संरक्षण के लिए प्रयास किए गए।
बलूनी ने कहा कि टनकपुर से बागेश्वर, बागेश्वर से चौखुटिया, चौखुटिया से गैरसैण और गैरसैंण से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन के सर्वे के आदेश जारी कराने के साथ ही सर्वे के लिए धन स्वीकृत कराया गया। उन्होंने कहा कि रामनगर में बस पोर्ट की स्थापना और ऋषिकेश में बस पोर्ट के लिए प्रयास जारी हैं। उत्तराखंड के लिए पृथक दूरदर्शन चैनल प्रारंभ करवाया गया। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश एम्स व हल्द्वानी में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के मरीजों एवं तीमारदारों के लिए सासद निधि से रैन बसेरों के निर्माण को कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: इस संसदीय सीट पर बर्फ का पहाड़ रोक रहा 25 हजार मतदाताओं की राह
1989 के चुनाव में अल्मोड़ा संसदीय सीट पर उक्रांद के काशी को मिला था व्यापक जनसमर्थन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।